Chowna Mein Dy CM : आइए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और चौखम से विधायक चोवना मीन के बारे में

0
Chowna Mein Dy CM
Spread the love

Chowna Mein Dy CM : चोवना मीन अरुणाचल प्रदेश के एक भारतीय राजनेता है. जो भारतीय जनता पार्टी द्वारा गठित पेमा खंडू की कैबिनेट में उप मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं. चोवना मीन के पास वित्त और निवेश, बिजली और गैर पारंपरिक ऊर्जा, संसाधन कर और उत्पाद शुल्क राज्य लॉटरी और अर्थशास्त्र और सांख्यिकी का पोर्टफोलियो है. चोवना मीन पहले भी उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

राजनीतिक जीवन : Chowna Mein Dy CM

जानकारी के अनुसार चोवना मीन ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1995 में की थी. जब उनको अरुणाचल प्रदेश के नाम सहित जिले के 48 वे लेकांग विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा के सदस्य के रूप में चुना गया तब से वह लेकांग से लगातार विधानसभा चुनाव में 6 बार विजयी हुए. बीते विधानसभा 2019 में उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र को बदल दिया और 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान 46 वें चौखम निर्वाचन क्षेत्र के विधानसभा के सदस्य के रूप में चुने गए. पेमा खांडू के अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद 29 मई 2019 को चोवना मीन ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

चोवना मीन का जन्म 2 सितंबर 1950 को सनपुरा लोहित जिले अरुणाचल प्रदेश में हुआ था. उनके पिता लेट चाउ पुक गोहेन हैं. जो अरुणाचल प्रदेश के संस्थापक पिताओं में से एक हैं. 1969 में पहली एजेंसी परिषद के रूप में चुने गए फिर 1972 तक एजेंसी परिषद के सदस्य रहे हैं. मीन डॉन बॉस्को स्कूल गुवाहाटी और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने गुवाहाटी विश्वविद्यालय से बीए में स्नातक किया है.

संपति और जीवनसाथी : Chowna Mein Dy CM

मीन के पास कुल 65 करोड़ के लगभग संपत्ति है जिसमें उनकी कुल संपत्ति 58 करोड़ से अधिक की है और अचल संपत्ति 6 करोड़ के लगभग है. मीन पर किसी भी बैंक का कोई भी लेनदेन बकाया नहीं है. उनकी आय के स्रोत में वे अपने विधायक होने का पारिश्रमिक प्राप्त करते हैं, और उनकी पत्नी एक सरकारी कर्मचारी थी जिसकी उनको पेंशन प्राप्त होती है. चोवना मीन पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed