Cricket : भारतीय टीम में जगह ना मिलने पर भी इस महान खिलाड़ी ने ठुकरा दिया आयरलैंड की तरफ से खेलने का प्रस्ताव,बोला खेलेंगे सिर्फ भारत के लिए
संजू सैमसन दिग्गज भारतीय खिलाडियों में से एक हैं. वह भारत (Cricket) में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं. बल्लेबाजी के साथ-साथ संजू सैमसन की फील्डिंग भी कड़क है. पिछले कई महीनों से संजू को भारत की तरफ से प्रदर्शन करने का कोई मौका नहीं मिला. अन्य खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन के बाद भी कई मौके मिलते रहे, संजू को केवल निराशा ही मिली.
क्या है सैमसन की निराशा का कारण,संजू को क्यों नहीं मिलती जगह : Cricket
इस युवा भारतीय खिलाड़ी की निराशा की वजह यही है कि भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा लगातर नजरअंदाज किया जा रहा है. पहले संजू सैमसन को एशिया कप से बाहर कर दिया गया. उसके बाद T-20 वर्ल्ड कप में भी संजू सैमसन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. दीपक हुड्डा, और पंत जैसे खिलाडियों का चयन हुआ लेकिन संजू को नहीं लिया गया.
इसके बाद संजू सैमसन का चयन हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम में न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए हुआ. संजू सैमसन इस दौरे पर गए तो लेकिन एक भी मैच में मैदान पर नहीं उतर पाए.
सीमित ओवर में प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ी हैं सैमसन : Cricket
संजू सैमसन ने साल 2015 में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्पण किया था. उसके बाद से उन्हें कभी लगातार मौके नहीं मिले. पहले जब मौके मिले थे तब संजू सैमसन अपने काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन भी नहीं कर पाए थे. लेकिन मौजूदा समय में वह लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारत के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक है. सैमसन ने अब तक 11 वनडे मुकाबले में 330 और 16 टी20 मुकाबले में 296 रन बनाए हैं.
क्या था आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड का ऑफर जिसे संजू ने ठुकरा दिया
आयरलैंड क्रिकेट ने संजू सैमसन को आयरलैंड से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का प्रस्ताव रखा था. जिसमें दावा किया गया कि आयरलैंड की तरफ से उन्हें हर मैच खेलने का मौका मिलेगा और कप्तानी का जिम्मा दिया जाएगा. इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लबेाज संजू सैमसन ने बड़ी सहजता से यह ऑफर ठुकरा दिया.
क्रिकेटर ने कहा, “की मैं जब तक खेलूँगा,तब तक केवल अपने देश भारत के लिए खेलूँगा, भारत के अलावा किसी अन्य देश से खेलने के बारे में वह सोच भी नहीं सकते हैं.” इसके साथ ही उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड का इस सम्मान के लिए आभार प्रकट किया.