Deepak Kumar Baij : छत्तीसगढ़ कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और चित्रकोट से विधायक दीपक कुमार बैज के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

0
Deepak Kumar Baij
Spread the love

Deepak Kumar Baij : दीपक कुमार बैज छत्तीसगढ़ के एक दिग्गज भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. वे वर्तमान में चित्रकोट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. इसके अलावा हाल ही में दीपक कुमार बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. आने वाला विधानसभा चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में होगा. वे छत्तीसगढ़ के एक सिद्धांतवादी और मुखर नेता हैं. उन्होंने वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को एक बड़े अंतराल से हराया था. दीपक कुमार बैज को छत्तीसगढ़ में उनकी सादगी के लिए जाना जाता है. वह एक शिक्षित और अनुभवी राजनेता हैं उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई की है. दीपक कुमार बैज को युवाओं का विशेष समर्थन प्राप्त है और आने वाले विधानसभा चुनाव में युवाओं की खास भूमिका होगी, इसलिए कांग्रेस ने उन्हें अपना प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

शिक्षित और अनुभवी राजनेता हैं दीपक कुमार बैज : Deepak Kumar Baij

दीपक कुमार बैज छत्तीसगढ़ के अनुभवी नेता हैं. उन्हें कई बार विधायक रहने का अनुभव है. इसके अलावा उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है. उन्होंने पं. रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर से वर्ष 2003 में स्नातकोत्तर में एम. ए. किया है. छत्तीसगढ़ की राजनीति में अपनी सादगी और मुखरता के लिए प्रसिद्ध दीपक कुमार बैज को कांग्रेस ने हाल ही में अपना प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. क्योंकि उनका युवाओं में विशेष प्रभाव है, इसके अलावा वह हर वर्ग तथा हर क्षेत्र के लोगों से बराबर जुड़ाव रखते हैं. जिस प्रकार उनसे युवा जुड़े हुए हैं. ठीक उसी प्रकार बुजुर्गों का भी उन पर स्नेह बरसता रहता है. चित्रकोट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अलावा पूरा बस्तर उन्हें अपना नेता मानता है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की राजनीति में उनका खास प्रभाव है और आने वाले विधानसभा चुनाव में उनका नेतृत्व कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेगा.

सिद्धांतो की राजनीति करते हैं कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

 

दीपक कुमार बैज सिद्धांतों की राजनीति के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्होंने हर वर्ग का समर्थन प्राप्त किया है. उन्होंने अपनी मेहनत लगन से कांग्रेस में भी अपनी पहचान बनाई है. शीर्ष नेतृत्व भी उनका विशेष सम्मान करता है. नेतृत्व ने सम्मान देते हुए ही उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. उन्होंने अपने विधानसभा कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में स्वच्छ जल और सड़कों की व्यवस्था को सुधारने की काफी कोशिश की है. साथ ही युवाओं को रोजगार मिल सके और बस्तर के इलाकों के इलाकों में रहने वाले लोगों का जीवन सुगम हो सके, इसके लिए वह सदैव प्रयासरत रहे. उन्होंने बस्तर क्षेत्र के लिए विशेष कार्य किए हैं, जिनके लिए क्षेत्र की जनता उनसे काफी प्रसन्न है.

बस्तर के साथ छत्तीसगढ़ में विशेष प्रभाव

उनके क्षेत्र की जनता उनके कार्यकाल से काफी खुश दिखाई देती है. उन्हें युवाओं का विशेष समर्थन तथा बुजुर्गों का स्नेह प्राप्त है, जिसके कारण ही वह छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक युवा नेता के रूप में उभरे हैं. उन्होंने बहुत छोटी सी उम्र में ही राजनीति में बड़ा स्थान हासिल किया है. उनके समर्थकों का कहना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी कांग्रेस. कार्यकर्ताओं नेताओं का मानना है कि दीपक कुमार बैज के नेतृत्व में लड़े जाने वाले विधानसभा चुनाव में निश्चित ही उनकी जीत होगी और प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी. छत्तीसगढ़ में इसी वर्ष के अंत तक चुनाव होना है और इसमें कोई शक नहीं है कि दीपक कुमार बैज की भूमिका अहम होगी क्योंकि वह वर्तमान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हैं, इसके अलावा बस्तर के साथ-साथ उनके अन्य क्षेत्रों में विशेष प्रभाव है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed