Delhi MCD Election Result : थम गया वाहवाही का शोर,अब परिणाम कह रहे हैं कुछ और

0

Delhi MCD Election Result

Spread the love

दिल्ली एमसीडी चुनाव के परिणाम (Delhi MCD Election Result) आज आ गए हैं. चुनाव प्रचार से लेकर मतदान तक हर पार्टी ने खुद को मजबूत बताया. हर पार्टी ने कहा कि वह दिल्ली में क्लीन स्वीप करने जा रही है. भाजपा हो या आम आदमी पार्टी तरह-तरह से जीत के फार्मूले समझाती रही. टीवी चैनल पर सभी पार्टियों के प्रवक्ता भी अपनी भारी जीत का दावा कर रहे थे. आज चुनाव परिणाम आने से अब हवाई बातों पर रोक लग गई है.

दिल्ली चुनाव परिणाम (Delhi MCD Election Result) क्या रहा

दिल्ली MCD चुनाव को लेकर कई बार बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता आमने सामने आ गए थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को कहा कि वह डरते हैं. अगर डरते ना हों तो MCD के चुनाव कराएं. इस पर गृह मंत्री ने भी पलटवार कर कहा कि यह चुनाव आयोग का विषय है सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है. अब आज दिल्ली में हुए MCD चुनाव के परिणाम (Delhi MCD Election Result) आ गए हैं. आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में 134 सीटें मिली. भारतीय जनता पार्टी ने भी 109 सीट पर जीत दर्ज की. कॉंग्रेस को 9 सीट प्राप्त हुईं. वही अन्य के खाते में 3 सीट मिलीं.

दिल्ली में चुनाव परिणाम आने के बाद सभी पार्टियाँ खुद की तारीफ कर रहीं हैं. मेयर आम आदमी पार्टी से होगा क्योंकि उसने बहुमत पा लिया. अभी आम आदमी पार्टी के नेता राघव चढ्ढा ने कहा कि हमने जादूई आंकड़ा पार किया. दूसरी ओर भाजपा भी इसे सकारात्मक रूप से देख रही है. भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है. दिल्ली के चर्चित भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल का किला ढहने का समय आ गया. कपिल ने आगे कहा कि यह पहली दीवार गिरी है भ्रष्टाचार की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed