France Election: एक बार फिर राष्ट्रपति चुने गए इमैनुएल मैक्रों, प्रधानमंत्री मोदी ने दी जीत की बधाई

0
France Election

France Election

Spread the love

France Election: एक बार फिर राष्ट्रपति चुने गए इमैनुएल मैक्रों, प्रधानमंत्री मोदी ने दी जीत की बधाई

फ्रांस में एक बार फिर इमैनुएल मैक्रों राष्ट्रपति चुने गए। इमैनुएल ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होनें कट्टर विचारधारा की दक्षिणपंथी उम्मीदवार मरीन ले पेन को भारी मतो से हराया। मैक्रों की जात के बाद उनके समर्थकों ने कहीं जश्न मनाया, लेकिन उनकी जीत के बाद कुछ इलाकों से दंगों की खबरें भी सामने आई। सोशल मीडिया पर दंगों के कुछ वीडियो काफी शेयर किए जा रहे हैं। जिनमें राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद दर्जनों लोग सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे। उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वीडियो में सैकड़ों लोग तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे जिस पर लिखा था- ‘Disgust with Macron’. प्रदर्शनकारियों ने एक मकबरे को निशाना बनाया जिसे रूसी हमले के बाद यूक्रेन के समर्थन में सजाया गया था।

आको बता दें कि फ्रांस में रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए दूसरे दौर का मतदान हुआ। जिसमें की मुकाबला था मौजूदा राष्ट्रपति और लोकप्रिय नेता इमैनुएल मैक्रों और धुर-दक्षिणपंथी उम्मीदवार मरीन ले पेन के बीच। जनता ने एकबार फिर मैक्रों को फ्रांस की सत्ता का ताज पहनाया। नतीजे सामने आने के बाद फ्रांस के पत्रकार साइमन लौवेटे ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच ‘गहरे तनाव’ का दावा किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।

Frans Election
Frans Election

 

लेकिन वहीं दूसरी तरफ मैक्रों की जीत पर उन्हें लोगों ने बधाई भी दी। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘एक बार फिर फ्रांस का राष्ट्रपति चुने जाने पर इमैनुएल मैक्रों को बधाई। फ्रांस हमारे सबसे करीबी और अहम सहयोगियों में से एक है।’

इसके साथ ही सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमैनुएल मैक्रों को दोबारा फ्रांस का राष्ट्रपति चुने जाने के लिए बधाई दी और कहा कि वह भारत तथा फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हैं।

 

French presidential election results 2022: Macron wins, projections show

इटली, यूक्रेन और यूरोपीय नेताओं के समूह ने भी उन्हें शानदार जीत की बधाई दी। मैक्रों ने जीत के बाद अपने भाषण में सभी को ‘शुक्रिया’ कहा और उस बहुमत की प्रशंसा की जिसने उन्हें ‘फ्रांस की सेवा’ के लिए और पांच साल का समय दिया है। मैक्रों ने उन लोगों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें जिताने के बजाय मरीन ले पेन को हराने के लिए मतदान किया। उन्होंने कहा कि अब मैं किसी एक पक्ष का उम्मीदवार नहीं हूं बल्कि मैं सभी का राष्ट्रपति हूं। ले पेन ने रुझान सामने आने के तुरंत बाद अपनी हार मान ली। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि वह राजनीति में बनी रहेंगी और कभी भी फ्रांस को नहीं छोड़ेंगी। मरीन ने नतीजों को ‘शानदार जीत’ करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed