Gabriel Denwang Wangsu MLA Kanubari : आइए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश की कनुबारी विधानसभा से विधायक गेब्रियल डेनवांग वांगसु के राजनीतिक जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
Gabriel Denwang Wangsu MLA Kanubari : ग्रेबियल डेनवांग वांगसु अरुणाचल प्रदेश की कनुबारी विधानसभा से वर्तमान में विधायक हैं. उनकी उम्र लगभग 51 वर्ष है. राजनीति में आने से पहले वह एक पत्रकार के रूप में काम करते थे. उनकी पत्नी एक सरकारी कर्मचारी हैं, वे अनुसंधान अधिकारी के रूप में आईपीआर विभाग में कार्यरत हैं. कनुबारी विधानसभा से विधायक ग्रेबियल डेनवांग वांगसु आर्थिक रूप से काफी मजबूत हैं और उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में बहुत ही संघर्ष देखा है फिर अंततः भाग्य ने उनका साथ दिया और वह वर्ष 2014 में हुए उपचुनाव में विधायक बनें.
जिसके बाद उन्होंने कनुबारी विधानसभा से पुनः 2019 में जीत दर्ज की उन्होंने अपना पहला चुनाव पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के उम्मीदवार के रूप में लड़ा था और उन्होंने पहली बार जीत कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में दर्ज की. इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.
ऐसा रहा राजनीतिक सफ़र
अरुणाचल प्रदेश के कनुबारी विधानसभा से विधायक ग्रेबियल डेनवांग वांगसु का राजनीतिक जीवन काफी संघर्ष में रहा है. वह अरुणाचल प्रदेश के एक राजनीतिज्ञ हैं और वह पत्रकार से नेता बने हैं. उन्होंने अपना पहला चुनाव पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश के उम्मीदवार के रूप में लड़ा जिसमें वह दूसरे स्थान पर रहे इसके बाद उन्होंने वर्ष 2014 में कनुबारी विधानसभा से ही निर्दलीय चुनाव लड़ा. जिसमें वे कांग्रेस विधायक से हार गए परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस विधायक की मृत्यु हो गई.
इसके बाद उन्होंने अपना पहला चुनाव कनुबारी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से लड़ा और 15 अक्टूबर 2014 को संपन्न हुए उपचुनाव में उन्होंने 5231 मतों से जीत हासिल की. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया और वे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में कनुबारी विधानसभा से चुनाव लड़े. वर्ष 2019 में कनुबारी विधानसभा से उन्होंने अच्छे मार्जिन से चुनाव जीता और वह अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा में पुनः चुनकर गए.
शिक्षा और क्षेत्र के प्रति कार्य : Gabriel Denwang Wangsu MLA Kanubari
विधायक ग्रेबियल डेनवांग वांगसु बड़े ही अनुभवी व्यक्ति हैं. उन्होंने कई वर्षों तक अरुणाचल प्रदेश में ही पत्रकारिता की है. उन्हें अरुणाचल प्रदेश की अच्छी समझ है. शिक्षा के क्षेत्र में विधायक ग्रेबियल डेनवांग वांगसु के पास स्नातक की डिग्री है. उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज ईटानगर अरुणाचल प्रदेश से कला में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी. उन्होंने अपनी स्नातक की शिक्षा वर्ष 1996 में पूरी की है. विधायक ग्रेबियल डेनवांग वांगसु ने जनता के लिए काफी कार्य किए हैं.
उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में खंड विकास कार्यालय का निर्माण कराया. इसके अलावा उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में उप ट्रेजरी कार्यालय की स्थापना की है. काफी चुनौतीपूर्ण था जनता विधायक ग्रेबियल डेनवांग वांगसु के प्रति काफी समर्पित भाव रखते हैं और विधायक ग्रेबियल डेनवांग वांगसु कहते हैं कि जनता यही आशीर्वाद और साथ उन्हें आगे काम करने के लिए प्रेरणा देता है.
संपत्ति और आय का स्त्रोत
कनुबारी विधानसभा से विधायक ग्रेबियल डेनवांग वांगसु के पास लगभग 1.6 करोड़ों रुपए की कुल संपत्ति मौजूद है और उन पर किसी भी प्रकार का कोई कर्ज बकाया नहीं है. यह जानकारी उनके द्वारा वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में दी गई थी. विधायक ग्रेबियल डेनवांग वांगसु के पास आभूषण नगद तथा बैंकों में जमा कुल धन को मिलाकर लगभग 53.4 की चल संपत्ति मौजूद है. इसके अलावा विधायक ग्रेबियल डेनवांग वांगसु के पास लगभग 1.13 करोड रुपए की अचल संपत्ति भी मौजूद है. आय के रूप में उन्हें अपने विधायक होने का पारिश्रमिक मिलता है इसके साथ ही उनकी पत्नी एक सरकारी वेतनभोगी हैं. कनुबारी विधानसभा से विधायक ग्रेबियल डेनवांग वांगसु पर अभी तक कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.