Gadar-2 in 300cr Club : बॉक्स ऑफिस पर तारा सिंह का गदर रिलीज के आठवें दिन ही 300 करोड़ के पार हुई फिल्म

0
Gadar-2 in 300cr Club
Spread the love

Gadar-2 in 300cr Club : इस साल दो ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जिनका लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे. पहली फिल्म है सनी देओल की गदर-2 और दूसरी फिल्में अक्षय कुमार की ओमजी-2 यह फिल्में इस साल के मोस्ट अवेटेड फिल्में थी. यह 11 अगस्त को सिनेमाघर में एक साथ ले चुके पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने में सफल हुईं और नए रिकॉर्ड बनाए, तो वही ग़दर 2 के आगे अक्षय कुमार की फिल्म की हवा निकल गई. चलिए जानते सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्म का क्या हाल है, कितनी कमाई हुई है.

‘गदर 2’ ने  8वें दिन कितने करोड़ कमाए? (Gadar-2 in 300cr Club)

सनी देओल की  ‘गदर 2’ हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है और ये अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. ये फिल्म साल 2001 में आई ‘गदर एक प्रेमकथा’ की सीक्वल है और इसे ओपनिंग डे से ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. तारा और सकीना की जोड़ी को एक बार फिर पर्दे पर देखना लोगों को किसी ट्रीट से कम नहीं लग रहा है. इसी के साथ ये फिल्म जमकर कमाई भी कर रही है. ‘गदर 2’ की कमाई की बात करें तो इसने अपने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 8वें दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं.

  • रिपोर्ट के मुताबिक  ‘गदर 2’ की कमाई में 9वें दिन 16.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
  • कमाई में आई गिरावट के बावजूद फिल्म ने 19.5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ  ‘गदर 2’ की 9 दिनों की कुल कमाई अब 304.13 करोड़ रुपये हो गई है.
  • अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म के दूसरे शुक्रवार के कलेक्शन ने शाहरुख खान की पठान, सलमान खान की दंगल, यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ 2, आमिर खान की पीके और विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ दिया है.

‘गदर 2’ हुई 300 करोड़ के पार ‘ओएमजी 2’ नही कर पाई 100 करोड़ 

‘गदर 2’ कमाई के मामले में ‘ओएमजी 2’  से काफी आगे चल रही है. जहां  गदर 2 ने रिलीज के 9 दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया है वहीं ‘ओएमजी 2’ रिलीज के 9 दिन बाद भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. फिलहाल ‘गदर 2’ शाहरुख खान की पठान के बाद साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर नहीं हुई है. अब देखने वाली बात होगी कि दूसरे हफ्ते में ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ कितना और कलेक्शन कर पाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed