Geogong Apang : अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नई पार्टी बनाकर सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, साथ आ सकते हैं बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता

0
Geogong Apang
Spread the love

Geogong Apang : गेगोंग अपांग अरुणाचल प्रदेश के एक वरिष्ठ राजनेता हैं. वर्तमान में गेगोंग अपांग पूर्वोत्तर के सबसे प्रतिष्ठित राजनेताओं में गिने जाते हैं. गेगोंग अपांग ने 23 वर्ष 7 माह तक अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है और उनका यह कार्यकाल आज भी अरुणाचल प्रदेश के इतिहास में विकास युग के रूप में अंकित है. पूर्व में अरुणाचल प्रदेश के दो दशकों तक मुख्यमंत्री रहे गेगोंग अपांग को जनता आज भी उतना ही पसंद करती है, जितना उन्हें उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान पसंद करती थी.

आने वाले वर्ष 2024 के सामान्य विधानसभा चुनाव में जब सरकार बनेगी, तो यह निश्चित ही कहा जा सकता है कि उस सरकार में गेगोंग अपांग की अहम भूमिका होगी. गेगोंग अपांग अपनी एक नई पार्टी बना कर पूरे अरुणाचल प्रदेश में चुनाव लड़ने जा रहे हैं. गेगोंग अपांग की अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ पूरे पूर्वोत्तर में एक मजबूत राजनीतिक पकड़ है और वह जनता से सीधे संवाद करते हैं तथा जनता की मूल समस्याओं और भावनाओं को समझते हैं.

सिद्धांतवादी राजनेता जिनके पास जनता का लगता मेला

अरुणाचल प्रदेश की राजनीति में अब गेगोंग अपांग को एक सिद्धांत वादी नेता के रूप में जाना जाता है. उनका संबंध कई राजनीतिक दलों के साथ रहा, लेकिन जब कभी भी उनके सिद्धांतों पर आंच आई, तो उन्होंने अपने राजनीतिक दल और अपने पद का त्याग करने में एक क्षण भी नहीं लगाया. उनके उसूलों के चलते ही अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ पूरे पूर्वोत्तर की जनता उनको खासा पसंद करती है. वह अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से कई बार विधायक रहे. अरुणाचल प्रदेश की सरकार में उन्होंने मंत्री पद तथा इसके पश्चात उन्होंने दो दशकों (लगभग 23वर्ष 7 माह ) से अधिक समय तक अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. उन्होंने जहां भी जिस पद पर कार्य किया, उस पर एक अमिट छाप छोड़ी.

उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए जनता के हित में कई फैसले लिए जिससे जनता को सीधा लाभ पहुंचा तथा इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश की आम जनता का जीवन सुलभ बना. मुख्यमंत्री रहते हुए अरुणाचल प्रदेश की जनता के प्रति गेगोंग अपांग की चिंता और जनता के हित में काम करने के कारण ही आज भी जनता में उनकी प्रतिष्ठा बरकरार है. उनके दरवाजे पर जनता का इतना मेला लगा रहता है, जितना कि किसी मुख्यमंत्री के दरवाजे पर लगा होता है. वह वर्तमान में भी जनता से सीधा संवाद करते हैं और जनता की समस्याओं को अपने राजनीतिक दल और राजनीतिक संबंधों के दम पर समाधान कराते हैं.

नई पार्टी बनाकर सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, साथ आयेंगे कई वर्तमान नेता

अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से कई बार विधायक रहे गेगोंग अपांग एक शिक्षित और अनुभवी राजनेता हैं. वर्तमान में वह एक नई पार्टी बना कर पूरे अरुणाचल प्रदेश में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. कुछ सूत्र और सर्वे के अनुसार आने वाले अरुणाचल प्रदेश की सरकार में गेगोंग अपांग की एक अहम भूमिका होगी, क्योंकि वह वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश के सबसे अनुभवी राजनेता हैं. अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ उन्हें पूर्वोत्तर की राजनीति की बेहतर समझ है. उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए केंद्र की तमाम सरकारों से संबंध बनाकर अरुणाचल प्रदेश में विकास की धारा को तेज किया था.

आने वाले चुनाव में उनकी पार्टी अरुणाचल प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करेगी, इसमें कोई शक नहीं है. उनके पास लगभग 24 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहने का अनुभव है, साथ ही अगर सूत्रों की माने तो पार्टी बनने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता उनके साथ आ सकते हैं. वर्तमान में कई नेता और विधायक उनके संपर्क में हैं. आने वाले समय में अरुणाचल में एक बड़ा राजनीतिक बदलाव लाने में गेगोंग अपांग की अहम भूमिका होगी.

चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी उनकी पार्टी : Geogong Apang

पूर्व मुख्यमंत्री और कई बार विधायक विधायक रहे गेगोंग अपांग के पार्टी बनाने को लेकर जब हमारी टीम ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ वरिष्ठ नेताओं, विधायकों तथा वहां की जनता से बातचीत की, तो उन्होंने भी गेगोंग अपांग की पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने की रणनीति को बेहतर बताया. सभी का कहना है कि गेगोंग अपांग को अरुणाचल की राजनीति की बेहद अच्छी समझ है और वह प्रदेश में बदलाव लाने में भी सक्षम है. वह मुख्यमंत्री रहने के बाद भी अरुणाचल प्रदेश की राजनीति में काफी सक्रिय हैं. इसके अलावा वह जनता से सीधा संवाद करते रहते हैं और जनता भी लगातार ऐसे ही जैसे कि वही मुख्यमंत्री हों, उनके दरवाजे पर अपनी समस्याएं लेकर जाती रहती है.

अरुणाचल प्रदेश के कई पूर्व और वर्तमान नेताओं का ऐसा मानना है कि गेगोंग अपांग स्वयं में पार्टी हैं. उनके सिद्धांतों को अरुणाचल की राजनीति में सदैव सराहा गया है, पक्ष और विपक्ष सभी उनकी तारीफ करते हैं. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य किया. इसके साथ ही उन्होंने वहां की जनता के जीवन को सरल तथा सुगम बनाया.

 

अगले वर्ष देश में लोकसभा चुनाव है तथा इसके साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होना है, जिनमें एक अरुणाचल प्रदेश भी है. हमारी टीम ने अरुणाचल प्रदेश की राजनीति का बारीकी से अध्ययन किया. उसके बाद दो दशकों से अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहे गेगोंग अपांग का राजनीतिक जीवन भी एक नजर देखा. अध्ययन से यह स्पष्ट हुआ कि उनके संबंध किसी भी पार्टी के नेताओं के साथ बेहतर हैं और कई पार्टियों के नेता उनके समर्थन में रहते हैं. आने वाले समय में जब विधानसभा चुनाव होगा, तो विधायक गेगोंग अपांग की पार्टी अरुणाचल की राजनीति में एक नया इतिहास लिखेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed