गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अमित शाह, राजनाथ सिंह ने किया चुनाव प्रचार, 14 फ़रवरी को होगी वोटिंग
नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर समेत गोवा में भी इसी महीने में विधानसभा चुनाव होने है, गोवा में सभी पार्टियां अपना पूरा-पूरा जोर लगा रही है, और डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहीं है.
गोवा में विधानसभा चुनाव को लेकर कर आज बुधवार को BJP के स्टार प्रचारक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोनों बड़े नेताओं ने अपनी पार्टि के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बुधवार को गोवा में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए दिनभर चुनाव प्रचार किया, इस दौरान रक्षा मंत्री ने मर्दोलो में महालसा नारायणी मंदिर में भगवान के दर्शन करके पूजा अर्चना की.
वहीं आज गोवा की मैम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घर-घर जाकर प्रचार किया, आपको बता दें कि गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को एक चरण में मतदान होना है.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah holds a door-to-door campaign in support of BJP candidate in Goa's Maem Assembly constituency. pic.twitter.com/3RcRguSDG3
— ANI (@ANI) February 9, 2022
आपकी बता दें कि गोवा में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 21 सीटें लाना जरुरी है, 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने गोवा में कांग्रेस से कम सीटें जीती थीं, BJP ने 13 और कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थी।