गोवा विधानसभा चुनाव: गोवा विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भरी हुंकार, कई राजनितिक दलों पर साधा निशाना

0
Spread the love

दिल्ली: गोवा में विधानसभा चुनाव होने है, वोटिंग में अब सिर्फ 3 दिन बचें हैं, चुनाव से ठीक पहले कल 10 फरवरी (गुरुवार) को प्रधानमंत्री मोदी गोवा पहुंचे जहाँ उन्होंने चुनावी प्रचार किया, साथ ही कई राजनितिक दलों पर जम कर निशाना साधा.

आपको बता दें कि कल प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा के मापुसा में चुनावी जनसभा की, उस दौरान PM ने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, आपको बता दें कि TMC (तृणमूल कांग्रेस) गोवा में पहली बार चुनाव लड़ रही है, राज्य में 14 फरवरी को सभी 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

PM ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गोवा में लोग इन दिनों कुछ नए चेहरों को भी देखकर हैरान हैं, वो देख रहे हैं कि कुछ राजनीतिक दल गोवा को अपनी व्यक्तिगत और सियासी महत्वाकांक्षाओं का लॉन्च पैड मान रहे हैं, इन दलों को गोवा के लोगों की भावनाओं का पता ही नहीं है.

प्रधानमंत्री ने गोवा के मापुसा में जनसभा में कहा कि कांग्रेस ने गोवा के युवाओं की राजनीतिक संस्कृति, आकांक्षाओं को कभी नहीं समझा, उनके मन में हमेशा गोवा के प्रति शत्रुता की भावना रही है.

PM मोदी ने कहा कि गोवा के लोग ऐसी सरकार चाहते हैं जो यहां के नागरिकों के लिए काम करे, साथ ही उन्होंने कहा कि गोवा के लोग उन लोगों को कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे जिनके पास न कोई एजेंडा है, न कोई विजन.

PM ने कहा कि गोवा के लोग अब इनकी सच्चाई जान चुके हैं, गोवा के लोगों ने इन दलों से स्पष्ट कह दिया है कि आप की हिंसा, आपकी हिंसा, आपके दंगे और आपकी गुंडागर्दी अपने तक रखिए, गोवा को शांति से प्रगति के रास्ते पर चलने दीजिए.

प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा के मापुसा में कहा कि जिनको गोवा की संस्कृति की कोई परवाह नहीं है, उन लोगों नें गोवा को अपने भ्रष्टाचार का लूटतंत्र बनाकर रखा था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने गोवा के लिए काम किया है, और यहां की संस्कृति को बढाबा दिया है, उसका एक उत्तम उदाहरण यहां आने वाले पर्यटकों की बढ़ती संख्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed