Gokar Basar : अरुणाचल की राजनीति में बड़ा उलटफेर कर सकता है ये नेता, जानिए इनसे जुड़ी कुछ खास बातें
गोकर बसर (Gokar Basar) अरुणाचल प्रदेश के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने वर्ष 2019 के सामान विधानसभा चुनाव में बसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी. यह अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. गोकर बसर अनुसूचित जनजाति से ही आते हैं. वह अरुणाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित युवा नेता हैं. जनता में उनकी छवि स्पष्ट और बेदाग है. बसर विधानसभा सीट से विधायक गोकर बसर शिक्षित जननेता हैं. शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने वर्ष 2005 में राजीव गांधी विश्वविद्यालय ईटानगर राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.
वर्ष 2019 से किया अभूतपुर्व विकास
वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में गोकर बसर ने नेशनल पीपुल्स पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा था और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को हराया था. वह बेदाग छवि वाले नेता हैं और जनता के साथ लगातार जमीनी स्तर पर जुड़ते रहते हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता भी उनके साथ खुद को जुड़ा हुआ महसूस करती है. विधायक गोकर बसर ने बसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वर्ष 2019 से लेकर अब तक अभूतपूर्व विकास किया है. उनके द्वारा किए गए विकास को आसानी से परखा जा सकता है. उनके क्षेत्र की जनता के सामान्य जीवन को आसान बनाने में विधायक गोकर बसर का महत्वपूर्ण योगदान है.
जनता की समस्याओं का करते हैं समाधान : Gokar Basar
वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर थी, इसके बावजूद उन्होंने नेशनल पीपुल्स पार्टी से अपना चुनाव लड़ कर जीता. इसका कारण यह है कि वह जनता से सीधे तौर पर जुड़े हैं और उनको जमीनी नेता के रूप में जाना जाता है. वर्तमान में भले ही वह विपक्ष में हैं, लेकिन सरकार से तरह-तरह से समन्वय करके वह लगातार क्षेत्र में विकास को बल दे रहे हैं. उनका जनता से रिश्ता कुछ ऐसा है कि अगर उनको किसी पत्र या किसी फोन काल के माध्यम से भी किसी समस्या का पता चलता है, तो वह तुरंत ही उसका संज्ञान लेकर उसके समाधान के प्रयासों में लग जाते हैं.
बीजेपी में शामिल हो सकते हैं विधायक
वर्तमान में बसर विधानसभा से नेशनल पीपुल्स पार्टी के विधायक गोकर बसर प्रदेश के एक प्रतिष्ठित नेता हैं. अगर सूत्रों की मानें तो वह आने वाले चुनाव से पहले या आने वाले चुनाव तक भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं. सूत्रों से पता चला है कि विधायक गोकर बसर भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रदेश में उसके द्वारा किए गए विकास कार्यों से प्रभावित है. जिसके चलते ही शीर्ष नेतृत्व से उनकी वार्ता हुई है और वह आने वाले चुनाव तक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे. विधायक गोकर बसर के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का कारण मात्र यही नहीं है. सूत्रों के मुताबिक आने वाले विधानसभा चुनाव के पश्चात अगर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, तो विधायक गोकर बसर को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा और उन्हें मंत्रिमंडल में कोई अहम जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.