Goruk Pordung MLA Bameng : आइए जानते है अरुणाचल प्रदेश की बामेंग विधानसभा क्षेत्र से विधायक गोरुक पोरडुंग के बारे में

Goruk Pordung MLA Bameng : गोरुक पोरडुंग एक भारतीय राजनेता है, वे अरुणाचल प्रदेश की बामेंग विधानसभा से विधायक चुने गए. वर्तमान में वह दसवीं अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं. 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कुमार बाई को 393 मतों के अंतर से हराया था. कुमार बाई अरुणाचल प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री थे.
लग चुका है रेप का आरोप, नहीं सिद्ध हुए दोषी
बामेंग विधानसभा से विधायक गोरुक पोरडुंग पर 2019 में एक डॉक्टर ने रेप का केस दर्ज कराया था. दिसंबर 2019 में गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने उनकी जमानत को खारिज कर दिया था. तत्पश्चात जनवरी 2020 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ विशेष जांच दल का आदेश दिया और फरवरी 2021 में कोर्ट ने उनको अंतरिम जमानत दे दी. इस मामले में अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने कहा था कि हमें आरोपी से भी एक काउंटर शिकायत मिली है, मामले की जांच की जाएगी प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार यह घटना 12 अक्टूबर की है.
पीड़िता ने विधायक की अंतरिम जमानत को खारिज किए जाने की मांग की थी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. पीड़िता ने एसपी पर रिपोर्ट में दर्ज किए जाने के आरोप भी लगाए थे.
प्रारंभिक शिक्षा ही कर पाए पूरी : Goruk Pordung MLA Bameng

पूर्वी कामेंग की बामेंग विधानसभा सीट से विधायक गोरुक पोरडुंग की उम्र लगभग 45 वर्ष है और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में मात्र प्रारंभिक शिक्षा को ही पूरा किया है. उन्होंने मध्य विद्यालय के खेनवा से चौथे तक पढ़ाई की है, जो की पढ़ाई पूरी भी नहीं हो पाई. केवल गोरुक पोरडुंग ही ऐसे विधायक नहीं हैं, जिन्होंने पढ़ाई नहीं की. अरुणाचल प्रदेश में कई विधानसभा सदस्य ऐसे हैं, जो अभी भी निरक्षर हैं.
सम्पत्ति, शस्त्र और वाहन
अगर विधायक गोरुक पोरडुंग के संपत्ति की बात की जाए, तो उनके पास चार करोड़ रुपए के लगभग कुल संपत्ति है. विधायक पर किसी भी बैंक का या किसी भी व्यक्ति का कोई भी कर्ज बकाया नहीं है. उनके द्वारा विगत विधानसभा चुनाव में दाखिल किए गए एफिडेविट के अनुसार यह जानकारी प्राप्त है.
विधायक के पास दो मोटर वाहन और सोने चांदी के आभूषण भी हैं. विधायक के पास दो लाइसेंसी शस्त्र भी मौजूद हैं. गोरुक पोरडुंग की कुल चल संपत्ति 2 करोड़ के लगभग है और ठीक इसी प्रकार विधायक और उनकी पत्नी के पास मिलाकर कुल 2 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति भी है.
जीवनशैली और जीवन साथी : Goruk Pordung MLA Bameng

विधायक गोरुक पोरडुंग का जीवन बहुत विवादों से भरा नहीं है. उन पर केवल एक बार रेप का आरोप लगा है, जिसमें वे अभी तक दोषी सिद्ध नहीं हो पाए हैं. वे राजनीति में आने से पहले एक व्यवसायी थे और उनकी पत्नी आज भी एक हाउसवाइफ हैं. विधायक गोरुक पोरडुंग ने स्वास्थ्य मंत्री के सलाहकार के रूप में भी कार्य किया है.

                                            



