Gum Tayeng MLA Dambuk : आइए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश के डम्बुक विधानसभा सीट से विधायक गम तयेंग के बारे में और उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
Gum Tayeng MLA Dambuk : गम तयेंग डम्बुक के पूर्व विधायक जोमिन तयेंग की पत्नी हैं. उनके पति की मृत्यु के पश्चात 18 अक्टूबर 2013 को डम्बुक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुईं थीं. 2013 के उपचुनाव में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ा था. इसके बाद गम तयेंग को 2014 में कांग्रेस ने पुनः डम्बुक विधानसभा से मैदान में उतारा . वर्ष 2014 में अरुणाचल प्रदेश में केवल 6 महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया था, गम तयेंग उन्हीं 6 महिलाओं में से एक थीं.
गम तयेंग की आयु लगभग 80 वर्ष है और वह अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के लिए दोबारा चुने गए सदस्यों में से एक हैं. अपने पति की मृत्यु के बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव में 2 बार जीत दर्ज की. 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया और वह भारतीय जनता पार्टी के सिंबल डम्बुक विधानसभा से विधायक चुनीं गईं.
जनताके प्रति सहज व्यवहार, तीन बार बनीं विधायक
डम्बुक विधानसभा की विधायक गम तयेंग ने अपने लगभग 10 वर्ष के कार्यकाल में जनता के लिए बहुत काम किया है. इससे पहले उनके पति जोमिन तयेंग ने भी जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया. उनके पति एक पूर्व सरकारी कर्मचारी थे, वे IAS के पद पर रहे, आईएस पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने राजनीति में दांव आजमाया और वह डम्बुक विधानसभा से 2009 में विधायक चुने गए. उनकी मृत्यु के पश्चात ही गम तयेंग ने राजनीति में कदम रखा और वह उपचुनाव को मिलाकर कुल 3 बार विधायक चुनीं गई.
शिक्षा और आपराधिक मामले : Gum Tayeng MLA Dambuk
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के 60 सदस्यों में से गम तयेंग एक हैं. 80 वर्षीय गम तयेंग ने प्री यूनिवर्सिटी लेडी किन गर्ल्स कॉलेज, गौहाटी से शिलांग विश्वविद्यालय से 1962 में 12वीं पास की. डम्बुक विधानसभा से विधायक गम तयेंग पर कोई भी आपराधिक मामला अब तक दर्ज नहीं है. अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा सदस्यों में वह एक स्वच्छ छवि वाली विधायक हैं. जनता के प्रति उनका रवैया काफी सहज है और वह जनता के लिए कार्य भी करतीं हैं.
सम्पत्ति और आय के स्त्रोत
डम्बुक विधानसभा से विधायक गम तयेंग के पास लगभग 5 करोड़ की संपत्ति है और उन पर किसी भी बैंक का या कोई भी व्यक्तिगत कर्ज बकाया नहीं है. गम तयेंग के पास कुल चल संपत्ति लगभग 2 करोड़ रुपए की है और लगभग 3 करोड़ रुपए कि उनके पास अचल संपत्ति मौजूद है. जिसमें उनके कई आवासीय भवन है और गैर कृषि भूमि भी है. आय के रूप में वह अपने विधायक होने का पारिश्रमिक प्राप्त करते हैं और इसके अलावा उन्हें अपने पति जोमिन तयेंग का पारिवारिक पेंशन लाभ भी प्राप्त होता है. उनके पति एक हुए IAS थे.