Hariyana Violence : हरियाणा के कई इलाकों में भारी तनाव, हिंसा में अब तक कुल 5 लोगों की मौत

0
Hariyana Violence
Spread the love

Hariyana Violence : हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की यात्रा को रोकने की कोशिश करने पर भड़की हिंसा में अब तक कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद नूंह जिले के मेवात समेत कई इलाकों में तनाव की स्थिति है. जिसके चलते गुरुग्राम समेत हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है और इंटरनेट पर पाबंदी है. इसके अलावा तमाम स्कूलों को बंद करने का आदेश भी जारी हुआ है.

गुरुग्राम में भी हिंसा

नूंह में हिंसा के बाद गुरुग्राम के सेक्टर-57 में भीड़ के हमले में एक शख्स की मौत हो गई और एक मस्जिद में आग लगा दी गई. जिसके बाद पूरे इलाके में धारा-144 लागू की गई. इस घटना को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने गोलियां चलाईं, जिसके कारण दो लोग घायल हो गए और इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान बिहार निवासी साद के रूप में हुई है. हिंसा में मारे गए चौथे व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है. नूंह में हिंसा के दौरान घायल हुए 23 लोगों में 10 पुलिसकर्मी शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में 11 एफआईआर दर्ज की हैं और 27 लोगों को हिरासत में लिया है. हिंसा के दौरान करीब 50 वाहनों को फूंक दिया गया. फिलहाल पूरे जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट बंद है.

अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा के नूंह में अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं. नूंह में हिंसा के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों को तैनात करने का फैसला किया. राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इसकी मांग की थी. इसके अलावा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की नूंह जिले में होने वाली एक और दो अगस्त की परीक्षा स्थगित की गई है. मुस्लिम बहुल नूंह में हिंसा की खबर फैलते ही, पास के ही सोहना इलाके से भी हिंसा की खबरें सामने आने लगीं. भीड़ ने कई वाहनों और एक दुकान को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद सोहना में भी भारी पुलिसबल भेजा गया. नूंह और अन्य प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों कई कंपनियां तैनात हैं. फिलहाल हिंसा की कोई नई घटना सामने नहीं आई है.

सोशल मीडिया पर भी नजर : Hariyana Violence

हिंसा की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ पोस्ट को लेकर चेतावनी जारी की है. इस घटना से संबंधित कोई भी हिंसा और उन्माद फैलाने वाला कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर ना डालें, जिससे धार्मिक भावनाओं, आपसी भाईचारे को ठेस पहुंचे और अशांति फैले. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई.

हरियाणा में हिंसा की घटनाओं के बाद कई जगहों पर धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. नूंह में हुई हिंसा के बाद पानीपत पुलिस हाई अलर्ट पर है. यहां मंदिर और मस्जिदों में सुरक्षा बढ़ाई गई है. पानीपत पुलिस का कहना है कि वो असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटेगी. इसके अलावा हरियाणा बॉर्डर से सटे भरतपुर में भी प्रशासन अलर्ट पर है. हरियाणा बॉर्डर से सटी भरतपुर जिले की चार तहसील नगर, सीकरी, पहाड़ी, कामा में इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed