Hayeng Mangfi MLA Chayang Tajo : आइए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश की चयांग ताजो विधानसभा से विधायक हायेंग मांगफी की राजनीतिक जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

0
Hayeng Mangfi MLA Chayang Tajo
Spread the love

Hayeng Mangfi MLA Chayang Tajo : विधायक हायेंग मांगफी अरुणाचल प्रदेश के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने शिक्षा में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद राजनीति में कदम रखा था, हालांकि छात्र जीवन से ही उनका मन राजनीति में लगा रहता था. विधायक हायेंग मांगफी का जीवन काफी दिलचस्प है, विधायक हायेंग मांगफी की वर्तमान उम्र 59 वर्ष है तथा उन्होंने दो विवाह किए हैं. उनकी एक पत्नी सरकारी सेवा में कार्यरत हैं तथा एक पत्नी सामान्य गृहणी हैं.

उन्होंने वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में चयांग ताजो विधानसभा से बड़े मार्जिन से जीत हासिल की थी. हायेंग मांगफी वर्ष 2019 में अपना चुनाव जनता दल यूनाइटेड के सिंबल पर लड़ा था. अरुणाचल प्रदेश वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड अरुणाचल प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बनकर उभरी थी. अरुणाचल प्रदेश की राजनीति में जदयू तालमेल नहीं बिठा पाई और जेडीयू के 7 जीते हुए विधायकों में से 6 विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने वाले विधायकों में से एक विधायक हायेंग मांगफी भी थे.

शिक्षा और राजनीतिक सफर

विधायक हायेंग मांगफी का राजनीतिक अनुभव बहुत ही बेहतर है. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में बहुत मात नहीं खाई है. वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में उन्होंने बड़ी ही आसानी से जीत दर्ज कर ली थी. शिक्षा के क्षेत्र में विधायक हायेंग मांगफी के पास स्नातक की डिग्री है. उन्होंने वर्ष 2003 में पुणे से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की थी. वह पेशे से वकील भी हैं और साथ ही उन्हें समाज सेवा करने का जुनून है.

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं हायेंग मांगफी

अरुणाचल प्रदेश की चयांग ताजो विधानसभा से विधायक हायेंग मांगफी के पास 28.1 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति मौजूद है. साथ ही उन पर 17.1 करोड़ों रुपए का कर्ज भी बकाया है. विधायक हायेंग मांगफी के बारे में संपत्ति की है जानकारी वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा दिए गए हलफनामे के आधार पर है. विधायक हायेंग मांगफी के पास नगद, वित्तीय संस्थानों में जमा धन, आभूषण और मोटर वाहनों को मिलाकर कुल 1.17 करोड रुपए की चल संपत्ति मौजूद है. इसके अलावा विधायक हायेंग मांगफी के पास कृषि भूमि तथा गैर कृषि भूमि एवं व्यवसायिक इमारतें तथा आवासीय भवनों को मिलाकर कुल 26.05 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति मौजूद है. उन पर किसी भी प्रकार का कोई व्यक्तिगत कर्ज बकाया नहीं है. उन्होंने अपना सारा कर्ज बैंक तथा वित्तीय संस्थानों से लिया है.

अब तक नहीं कोई आपराधिक मामला  :Hayeng Mangfi MLA Chayang Tajo 

आय के रूप में विधायक हायेंग मांगफी की पत्नी सरकारी कर्मचारी है तथा वह अपने विधायक होने का पारिश्रमिक भी प्राप्त करते हैं. इसके अलावा विधायक हायेंग मांगफी को आवासीय भवनों तथा व्यवसाय की इमारतों से प्रतिमाह किराया भी आता है. इस किराए के अलावा विधायक हायेंग मांगफी कई प्रकार के व्यापार भी करते हैं, जो उनकी आय का मुख्य स्रोत है. विधायक हायेंग मांगफी पर अब तक कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और ना ही उन पर किसी ने कोई आरोप लगाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed