Himachal Vidhansabha Election Result : सरकार बदली, मुख्यमंत्री बदलेगा लेकिन अगर कुछ नहीं बदला है तो वो है हिमाचल का रिवाज
हिमाचल प्रदेश में कॉंग्रेस के अलावा अन्य पार्टी भी लगातर अपनी जीत का दावा कर रहीं थीं. हर पार्टी अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी अरविंद केजरीवाल हों या जेपी नड्डा कुर्सी की लड़ाई में सब आगे ही थे. आज विधानसभा सभा चुनाव के परिणाम (Himachal Vidhansabha Election Result) घोषित हो गए हैं. परिणाम में कॉंग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है.
25 पर सिमट कर रह गई भाजपा,नहीं चला मोदी का जादू: Himachal Vidhansabha Election Result
हिमाचल विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू नहीं चल पाया है. तमाम रैलियों और भारी भरकम प्रचार के बाद भी भाजपा को हार मिली. कॉंग्रेस को नतीजों में स्पष्ट बहुत प्राप्त हुआ. भाजपा मात्र 25 सीट पर सिमट कर रह गई. आम आदमी पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई. कॉंग्रेस नें 40 सीट प्राप्त की. 3 सीट अन्य के खाते में रहीं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जनता ने कहा राम-राम
हिमाचल में चुनावी नतीजे की तस्वीर साफ हो चुकी है. सीएम जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. राज्यपाल के आवास से बाहर निकलने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा महामहिम राज्यपाल को सौंप दिया है. लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे. हमें चीजों का विश्लेषण करने की जरूरत है. कुछ मुद्दे ऐसे थे जिन्होंने नतीजों की दिशा बदल दी.
सरकार बनाने की तैयारी शुरू, सरकार बनते ही पूरे होंगे वादे :Himachal Vidhansabha Election Result
मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कॉंग्रेस अब हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने हिमाचल की जनता को धन्यवाद कहा है. राहुल गाँधी ने कहा कि सरकार बनते ही वादे पूरे होंगे. दस दिन के भीतर वादे पूरे करना शुरू कर देंगे. राहुल गाँधी ने कहा कि हिमाचल में हम जनादेश का सम्मान करते हैं. जनता के लिए काम करना पहली प्राथमिकता है.