मणिपुर में भाजपा के करीब 30 बडे नेताओं ने एकसाथ दिया इस्तीफा जिसमे शामिल हैं कई मंत्री व विधायक
नई दिल्ली:मणिपुर विधानसभा चुनाव को लेकर कल दोपहर BJP ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिया जिसके बाद मणिपुर में अचानक भाजपा नेताओं की भगदड़ मच गई है करीब 30 से जादा भाजपा के बड़े नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है जिसमें कई पूर्व मंत्री व विधायक शामिल हैं.
BJP अपनी लिस्ट में कई ऐसे चेहरे को मैदान में उतरने का मौका दिया है जिन्होंने अभी हाल ही में दूसरी पार्टी से BJP जॉइन किया है,शायद यही वजह रही है कि पिछले 5 साल से अपने क्षेत्र में मेहनत कर रहे नेताओं को अंदर से झकजोर दिया गया और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.
इस्तीफा देने के बाद उनके समर्थकों ने भाजपा कार्यालय पर जबरदस्त तोड़फोड़ किया और कई इलाकों में आगजनी भी हुई.
कुछ नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व पर सवालिया निशान लगा दिया है और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि साम्बित पात्रा, भूपेंद्र यादव और प्रतिमा भौमिक जैसे नेताओं ने अपने ईमान बेंच दिए पैसे के लिए और 5 करोड़ से लेकर10 करोड़ तक रुपये लेकर टिकट दिए हैं.
हालाकि अब मणिपुर में होने वाला विधानसभा चुनाव और जादा रोमांचक होने वाला है क्योंकि अधिकतर नेताओं ने पार्टी छोड़कर JDU, NPP और कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं, अगर ऐसा होता है तो BJP को बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है मणिपुर विधानसभा चुनाव में.