ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में बुमराह और पंत की जगह, क्या होगी टीम
IND vs AUS : भारतीय क्रिकेट टीम 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ने वाली है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के ऊपर एक तगड़ी प्लेइंग 11 चुनने की जिम्मेदारी होगी। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
रोहित-राहुल के ऊपर होगी ओपनिंग की जिम्मेदारी :IND vs AUS
पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। ये दोनों खिलाड़ी लंबे समय के बाद टेस्ट में भारत के लिए पारी की शुरुआत करते दिखेंगे। इंग्लैंड दौरे पर इन दोनों खिलाड़ियों ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और ऐसी ही उम्मीद रोहित-राहुल से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी की जाएगी।
पुजारा-विराट मिडिल ऑर्डर की ताकत : IND vs AUS
वहीं नंबर तीन पर हर बार की तरह टेस्ट टीम की सबसे बड़ी ताकत माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा से ही पुजारा का प्रदर्शन शानदार रहता है। नंबर चार पर टीम इंडिया के महान बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय है। विराट ने टी20 और वनडे फॉर्मेट में तो अपनी अच्छी फॉर्म हासिल कर ली है। लेकिन टेस्ट में विराट को एकबार फिर खुद को साबित करना होगा। 2019 के बाद से इस फॉर्मेट में विराट के बल्ले से कोई शतक नहीं आया है।
रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल?
मैनेजमेंट अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा में से किसे टीम में शामिल करता है ये देखना भी खास रहेगा। जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर ने कमाल का प्रदर्शन किया। लेकिन बल्ले से ज्यादा कारगर साबित होने के चलते जडेजा का पक्ष थोड़ा सा मजबूत रहेगा। वहीं रविचंद्रन अश्विन के साथ जडेजा की जोड़ी हमेशा से ही सुपरहिट रही है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी युनिट में मोहम्मद सिराज की अगुआई में जयदेव उनादकट और उमेश यादव को खेलते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज के पहले दो टेस्ट से बाहर हैं।
पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट