IND VS BAN ODI : तीसरे वनडे में मिला नया कप्तान,एक बेहतरीन खिलाड़ी भी दिखेगा मैदान पर
बीसीसीआई द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि चोट के कारण रोहित नहीं खेल पाएंगे. आने वाली टेस्ट सीरीज पर फैसला बाद में लिया जाएगा. दूसरे एकदिवसीय मैच (IND VS BAN) में कप्तान के अंगूठे में चोट लगी थी. लेकिन चोट के बाद भी वो बल्लेबाजी के लिए आए. मैच को रोमांचक बनाया. रोहित शर्मा नाबाद रहे थे. भारत दूसरा एकदिवसीय हार गया था. आज यह स्पष्ट हो गया कि रोहित शर्मा अब तीसरा मैच नहीं खेल पाएंगे.
कैसे लगी रोहित को चोट, क्या है स्थिति : IND VS BAN
दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान रोहित को चोट लगी थी. उनके बाएं हाथ का अंगूठा डिसलोकेट हो गया था. इसके बावजूद रोहित दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरे थे. बोर्ड ने बताया- बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और ढाका के एक स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन कराया गया. वह विशेषज्ञ परामर्श के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. तीसरे एकदिवसीय मैच में अब वह नहीं खेल पाएंगे.
रोहित के अलावा और भी दो खिलाड़ी हुए बाहर, चोट ही वजह
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच के लिए बीसीसीआई की ओर से कुछ बदलाव किए गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा का मैच में ना खेलना तय है. इसके अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. इनकी जगह किसी बेहतर खिलाड़ी को मिलेगी. तीसरे एकदिवसीय मैच में के. एल. राहुल कप्तानी करेंगे.
चाइना मैन के नाम से मशहूर बॉलर कुलदीप को मिली जगह : IND VS BAN
जाँच में कुलदीप सेन की स्ट्रेस इंजरी का पता चला है. उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है. साथी तेज गेंदबाज दीपक चाहर को दूसरे वनडे के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया और वह सीरीज से भी बाहर हो गए. जिसके कारण कुलदीप यादव को टीम से जोड़ा गया है. कुलदीप बेहतर गेंदबाज हैं.
यह हो सकती है टीम, बदलाव के बाद शामिल नए खिलाड़ी
केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव.
Read This Also:
हार के बाद भी रोहित की प्रशंसा,मैच हारकर भी दिल जीत गए कप्तान: Rohit Sharma
India vs Bangladesh : एक बार फिर करना पड़ा हार का सामना,कप्तान रोहित को आई हाथ में चोट