IND vs NZ : हार्दिक की गलती, फ्लॉप टॉप ऑर्डर से मिली हार, वाशिंग्टन ने खेली सुंदर पारी
IND vs NZ Mastercared T-20 Match : रांची में शुक्रवार को खेले गए टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से शिकस्त दी. न्यूजीलैंड टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए ड्वेन कॉनवे (52) और डेरिल मिचेल (59) के अर्धशतकों की बदौलत 176 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में भारतीय टीम निर्धारित ओवर तक 155 रन ही बना सकी.
अर्शदीप का आखिरी ओवर 1 गेंद में 13 रन,और हार्दिक की कप्तानी
न्यूजीलैंड की टीम पहले खेलते हुए 19 ओवर में महज 149 रन ही बना पाई थी लेकिन यहां आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने 27 रन लुटा दिए. उन्होंने ओवर की शुरुआत नोबॉल से की, जिस पर डेरिल मिचेल ने छक्का जड़ डाला. मिचेल इसके बाद अगली दो गेंद पर छक्के और तीसरी गेंद पर चौका भी जड़ा. अर्शदीप की इस खराब गेंदबाजी के कारण कीवी टीम 176 रन पर पहुंच गई.
हार्दिक पांड्या रांची की पिच को ढंग से पढ़ नहीं पाए. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने का उनका फैसला सही रहा लेकिन वह पावरप्ले में ही गच्चा खा गए. दरअसल, रांची की इस विकेट पर स्पिनर्स को नई बॉल से अच्छा टर्न मिल रहा था लेकिन पांड्या ने तेज गेंदबाजों को पहले गेंद थमाई. बाद में आधे ओवर तेज गेंदबाजों ने किए. यहां भारत के सभी तेज गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई, जबकि स्पिनर्स ने किफायती बॉलिंग की.
फ्लॉप भारतीय टॉप ऑर्डर : IND vs NZ
रांची की विकेट पर 177 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन भारत के टॉप ऑर्डर ने इसे मुश्किल बना दिया. शुभमन गिल (7), ईशान किशन (4) और राहुल त्रिपाठी (0) सस्ते में पवेलियन लौट गए. 15 रन पर ही भारत के 3 विकेट गिर चुके थे. यहां से मिडिल ऑर्डर पर दबाव बढ़ गया.मिचेल सेंटनर ने चालाकी भरी कप्तानी की. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर रांची की पिच को पढ़ने में सफल रहे. उन्होंने शुरुआत से ही स्पिनर्स को मोर्चा संभालने दिया. नतीजा यह हुआ कि नई गेंद से जल्दी-जल्दी तीन विकेट मिल गए. इसके बाद उन्होंने भारतीय बल्लबाजों पर दबाव बनाए रखा और खुलकर बल्लेबाजी नहीं करने दी.
वॉशिंग्टन सुंदर ने अंत तक हार नहीं मानी : IND vs NZ
बहुत ही खराब रिकार्ड भी आए. अर्शदीप की नो बॉल टीम को महंगी पड़ गई, एक गेंद में 13 रन दिए. वॉशिंग्टन सुंदर को मौका देर से मिला लेकिन उसके बाद भी उन्होंने काम पूरा किया. सुंदर ने अपना पहला T-20 अंतरराष्ट्रीय अर्ध शतक पूरा किया. साथ ही उन्होंने एक ही मैच में दो विकेट और अर्ध शतक मारने का रिकॉर्ड भी कायम किया है.