IND vs NZ Team : पृथ्वी शॉ की हुई वापसी रोहित, राहुल और कोहली रहेंगे बाहर, बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली T-20 सीरीज के लिए किया टीम का एलान

0
IND vs NZ Team

IND vs NZ Team

Spread the love

IND vs NZ Team : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी महीने खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. इस सीरीज में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को नहीं चुना गया है. वहीं हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान होंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 27 जनवरी से दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी.

पारिवारिक कारणों से राहुल और अक्षर नहीं थे उपलब्ध : IND vs NZ Team

विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल और स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि यह दोनों खिलाड़ी फैमिली कमिटमेंट्स की वजह से उपलब्ध नहीं थे.

जितेश शर्मा को काफी दिनों बाद मिला मौका : IND vs NZ Team

29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के रिजर्व विकेटकीपर होंगे. इससे पहले उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद मौका मिला था. वहीं लंबे वक्त से टीम इंडिया की वापसी में लगे ओपनर पृथ्वी शॉ को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला है.

रोहित-कोहली नहीं, रवींद्र जडेजा फिट नहीं

बोर्ड ने एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 टीम में नहीं चुना है. हालांकि, इन दोनों दिग्गोजों को न चुनने का कारण बीसीसीआई ने नहीं बताया है. वहीं रवींद्र जडेजा फिट नहीं थे. इसी कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया- हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed