IND vs Pak World Cup : भारत-पाकिस्तान के मुक़ाबले को लेकर लोगों में भारी क्रेज, अहमदाबाद में एक रात रुकने के लिए देने पड़ेंगे एक लाख
IND vs Pak World Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का एक मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. भारत-पाक मैच की वजह से अहमदाबाद में होटल के कमरों के दाम कई गुना बढ़ गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में होटल के कमरों के रेट एक लाख रुपए तक पहुंच गए हैं. वहीं इससे पहले 50 हजार रुपए तक बढ़े थे.
अहमदाबाद में होंगे कुल 5 मैच : IND vs Pak World Cup
विश्व कप 2023 के कुल पांच मैच अहमदाबाद में खेले जाने हैं. भारत-पाक (IND vs Pak World Cup) मैच के साथ-साथ फाइनल भी यहां खेला जाएगा. इसी वजह से होटल के कमरों का रेट बढ़ गया है. एनडीटीवी पर छपी एक खबर के मुताबिक, 15 अक्टूबर को खेले जाने वाले भारत-पाक मैच की वजह से रूम का रेट काफी बढ़ चुका है. यह 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ा है. विश्व कप 2023 का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. यहां इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा.
इसके बाद 15 अक्टूबर को भारत-पाक के बीच मैच खेला जाएगा. वहीं 4 नवंबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाए. दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच 10 नवंबर को मैच खेला जाएगा. इसके बाद 19 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.
5000 से एक लाख तक पहुंचा किराया
अहमदाबाद में सामान्य दिनों में 5 से 8 हजार के बीच लग्जरी होटल के रूम मिल जाते हैं. लेकिन अब यही 40 हजार से एक लाख के बीच रेट पहुंच गया है. बुकिंग डॉट कॉम के मुताबिक 2 जुलाई को एक लग्जरी होटल के रूम का दाम 5699 रुपए था. लेकिन 15 अक्टूबर को इसी होटल के रूम का रेट 71999 रुपए हो गया है. वहीं एक अन्य होटल का रूम रेंट सामान्य दिनों में 8 हजार रुपए है. लेकिन यह मैच वाले दिन के लिए 90679 रुपए चुकाने होंगे.