IND vs SL : इस खिलाड़ी ने आते ही जिता दी सीरीज, श्रीलंका की टीम के साथ जुड़ गया शर्मनाक रिकार्ड, क्या बोले कप्तान
IND vs SL : भारतीय टीम (Team India) ने गुरुवार को ईडन गार्डंस पर हुए वनडे मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) को 4 विकेट से हरा दिया. तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह दूसरा मुकाबला था. पहला मुकाबला भी टीम इंडिया ने ही जीता था. इसी के साथ यह वनडे सीरीज अब भारत के नाम हो चुकी है.वनडे में यह श्रीलंका की भारत के खिलाफ 95वीं हार है. इस मामले में उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. श्रीलंका किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच हारने वाला देश बन गया है. न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 95 वनडे में हार मिली है.
मैच में चला कुलदीप यादव का जादू : IND vs SL
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे 67 रन से जीतने के बाद भारत ने दूसरे मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की. भारतीय गेंदबाजों ने यहां पहले श्रीलंका को महज 215 रन पर समेट दिया. जवाब में केएल राहुल के नाबाद अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने 40 गेंद बाकी रहते 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली. कुलदीप यादव ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ रहे. उन्होंने इस मुकाबले में 51 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव के इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे हो गए हैं.उनके नाम वनडे में 122, टेस्ट में 34 और टी20 44 विकेट हैं. वह 200 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पहले चाइनामैन गेंदबाज भी हैं. ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉज के नाम 180 विकेट हैं.
के. एल. राहुल का वन-डे में 12 वाँ अर्धशतक : IND vs SL
केएल राहुल ने भारत के लिए 64 रनों की नाबाद पारी खेली. यह वनडे में उनकी 12वीं फिफ्टी है. 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए राहुल ने करीब 49 की औसत और 110 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा
रोहित ने कहा, ‘टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ का बल्लेबाज होना अच्छी बात है. जिन भी बल्लेबाजों (ईशान किशन, शिखर धवन) को यहां मौका दिया गया, उन्होंने पिछले एक साल में बहुत रन बनाए हैं. हम लेफ्ट हेंडर बल्लेबाज रखना पसंद करेंगे लेकिन हम अपने दाएं हाथ के बल्लेबाजों की काबिलियत भी जानते हैं. फिलहाल हमें यही कॉम्बिनेशन सही लगा. तीसरे वनडे में पिच देखकर हम विचार करेंगे कि क्या कोई बदलाव किया जा सकता है.’