IND vs SL ODI 1 : भारत ने श्रीलंका पर 1-0 से बढ़त बनाई, सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुँचे किंग कोहली, जानिए कौन-सा कीर्तिमान स्थापित किया
IND vs SL ODI 1 : भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 67 रन से जीत लिया. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम आठ विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी और मैच 67 रन से हार गई. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और युवा खिलाड़ी गिल अपने शतक से चूक गए. विराट कोहली ने 87 गेंदों में 113 रनों की धुंआधार पारी खेली.
एक ही टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन और कोहली पहुँचे बराबर
सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे करियर में 8 शतक लगाए थें. वहीं कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में आठ शतक लगाए थे. एक शतक लगाते ही कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ दिया. 113 रनों की पारी के साथ ही सचिन को कोहली ने पीछे कर दिया. हालांकि, सचिन का किसी एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ शतक लगाए हैं वहीं, कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ शतक लगाए हैं. हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ अगर कोहली दो शतक लगाते हैं. तो वह विश्व भर में किसी एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
सर्वाधिक घरेलु वन-डे शतक में भी सचिन की बराबरी इस सीरीज में कर सकते हैं विराट : IND vs SL ODI 1
सचिन ने वनडे करियर में कुल 49 शतक लगाए. इनमें 20 शतक उन्होंने भारत में और 29 शतक विदेशी मैदानों पर लगाए. कोहली के पास इस सीरीज में इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का मौका होगा. कोहली के नाम वनडे में 44 शतक हैं. इनमें से 19 शतक कोहली ने भारत में और 25 शतक विदेशी मैदान पर लगाए हैं. एक शतक लगाते ही वह सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे. दो शतक लगाने पर वह सचिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे.
रोहित, कोहली और सूर्य कुमार यादव के पास है खास मौका
वनडे में कोहली साढ़े 12 हजार रन बनाने से सिर्फ 29 रन और कप्तान रोहित 9500 रन पूरा करने से सिर्फ 46 रन दूर हैं. उम्मीद है कि पहले वनडे में विराट और रोहित का बल्ला जमकर बोलेगा और यह दोनों खास मुकाम हासिल करने में कामयाब रहेंगे. सूर्यकुमार अगर खेलते हैं तो वनडे में उनके पास 50 चौके पूरा करने का मौका होगा. इसके लिए सूर्या को नौ चौके लगाने हैं. इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हजार रन पूरे करने से 38 रन दूर हैं. उनके टी20 और वनडे मिलाकर 61 मैचों में 1962 रन हैं.