IND Vs WI Playing 11 : वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुआ टेस्ट टीम का ऐलान ऋतुराज को मिली जगह, बाहर हुए चेतेश्वर पुजारा

IND Vs WI Playing 11 : वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान शुक्रवार दोपहर चयनकर्ताओं ने कर दिया. इस दौरे की शुरुआत टीम इंडिया 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी. इसके बाद टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. वहीं आखिर में दोनों टीमों के बीच में 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. जिसको लेकर टीम का एलान बाद में किया जाएगा. टेस्ट और वनडे टीम में जिन 2 नए खिलाड़ियों की एंट्री देखने को मिली उसमें ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार का नाम शामिल है.भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित की है. चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है.
ऋतुराज के पास घरेलू क्रिकेट में बेहतर रिकॉर्ड
ऋतुराज गायकवाड़ पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. गायकवाड़ का लिस्ट-ए में करियर देखा जाए तो उन्होंने अब तक 71 पारियों में 61.12 के औसत से 4034 रन बनाए हैं. इसमें 15 शतकीय और 16 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. गायकवाड़ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 47 पारियों में 42.19 के औसत से 1941 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं. गायकवाड़ को अब तक भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिल चुका है.
पिछले दस मैचों में बेहतर नहीं रहे पुजारा : IND Vs WI Playing 11
पुजारा ने पिछले पिछले 10 टेस्ट मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान 7, 0, 31, 1, 59, 42, 14 और 27 रन बनाए. वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में फ्लॉप साबित हुए थे. पुजारा इस मैच की पहली पारी में 14 रन और दूसरी पारी में मात्र 7 रन बनाकर आउट हुए थे. टीम इंडिया को इस मुकाबले में 209 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने हार के साथ-साथ खिताब भी गंवाया.
पुजारा के बाहर होने के साथ-साथ टेस्ट टीम में और भी कई बदलाव हुए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है. यशस्वी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भी टीम का हिस्सा थे. लेकिन वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके थे.