हार्दिक ने लगातर चौथी बार जीती T-20 सीरीज, अब तक सर्वाधिक रनों से यह जीत

0
IND vs NZ
Spread the love

IND vs NZ T-20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी 20 श्रखंला का को भारत ने 2-1 से जीतकर अपने नाम कर लिया है. श्रंखला का पहला मैच रांची में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ के मैच में भारत की वापसी हुई, भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात देकर खुद को सीरीज में बरकरार रखा था. कल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को रिकॉर्ड रनों से हरा दिया.

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत लगातर चौथी टी 20 सीरीज जीता है. ईशान किशन के अलावा सभी बल्लेबाजों का भाग्य खुला, भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने 126 रनों की शानदार पारी खेली, और अंत तक क्रीज पर खड़े रहे.इससे पहले भारत के पास आयरलैंड के खिलाफ 143 रनों से जीत का रिकॉर्ड था. जिसे कल अहमदाबाद में भारतीय टीम ने तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

शुभमन गिल का तूफानी शतक : IND vs NZ

शुभमन गिल ने 63 गेंदों पर नाबाद 126 रन बनाए. शुभमन गिल ने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़े. इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 30 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 13 गेंदों पर 21 रन बनाकर चलते बने. दीपक हुड्डा 2 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ईशान किशन के जल्दी आउट होने के बाद शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी के बीच 80 रनों की अहम साझेदारी हुई.

नई गेंद से भारतीय गेंदबाजों का कमाल

भारतीय टीम के विशाल लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने नई गेंद से घातक गेंदबाजी की. खासकर, भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में गजब की गेंदबाजी की. भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे कीवी बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे. न्यूजीलैंड की आधी टीम 21 रनों पर पवैलियन लौट चुकी थी. जबकि कीवी पूरी कीवी पारी 12.1 ओवर में 66 रनों पर सिमट गई.

सूर्य कुमार यादव बल्लेबाजी के साथ ही बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं. कल पॉवर प्ले के दो विकेट गेंदबाज नहीं सूर्य के नाम दे दिए जाए तो भी गलत नहीं होगा. यादव ने जो दो कैच पकड़े इसमें उनकी असाधारण प्रतिभा की झलक दिखाई दी. बहुत कम मौके मिलने के बाद भी राहुल त्रिपाठी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

Also Read : 6 विकेट से मात देकर भारत ने सीरीज में खुद को रखा बरकरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed