India Railway General Coach : अब जनरल कोच में सफर होगा आरामदायक, कम पैसे में ही कर सकते हैं सुविधाजनक यात्रा
India Railway General Coach : भारतीय रेलवे ने जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए तैयारी की है. इससे लंबी दूरी तक यात्रा करने वालों का सफर आरामदायक हो जाएगा. अक्सर आपने देखा होगा कि जनरल डिब्बों में ना तो साफ-सफाई की कोई व्यवस्था होती है और ना ही खाने पीने का कोई सामान मिलता है. यहां तक की ट्रेन के अंदर आपको पानी भी उपलब्ध नहीं हो पाता है, लेकिन अब शायद इस मुसीबत से नहीं गुजरना पड़ेगा. रेलवे नियमों में बदलाव करने जा रहा है, जहां आपको जनरल कोच में ही कुछ सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, इसमें खाने और पीने वाला पानी साथ ही सफाई की व्यवस्था होगी.
आम आदमी के सफर को आरामदायक बनाने की पहल
भारतीय रेलवे की ओर से सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के आगे और पीछे लगे सामान्य कैटेगरी के डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए एक मिशन की शुरुआत की है. शुरुआत में सभी जोनल रेलवे के महाप्रबंधकों को सभी स्टाॅपेज पर अनरिजव्र्ड कोचों के पास सस्ता भोजन, पीने का पानी और वेंडिंग ट्राॅलियों की उपलब्धता की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग
रेलवे बोर्ड के संचालन और व्यवसाय विकास के सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि वापसी की गर्मियों की भीड़ के कारण यात्री यातायात में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में ये सुनिश्चित करना होगा कि यात्रा करने वाले यात्रियों को जीएस कोचों में बुनियादी सेवाएं मिल रही हैं या नहीं. बोर्ड पर सफाई और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कोचों की सफाई के लिए ऑन.बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ को नियमित अंतराल पर तैनात किया जाएगा.ट्रेन मैनेजमेंट को रास्ते में वाटरिंग स्टेशनों पर अनरिजव्र्ड कोचों के शौचालयों में पानी भरने की योजना बनानी होगी. पेयजल बूथ भी लगाए जाएंगे.
रेलवे बोर्ड ने कहा कि जो यात्री रिजर्व टिकट का किराया नहीं वहन कर सकते हैं, वे अनरिजर्व बोगी के साथ सफर करते हैं. महिलाओं के लिए अलग से अनरिजर्व डब्बे बनाए गए हैं. अनरिजर्व टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को खाने-पीने और अन्य बुनियादी चीजें प्रोवाइड कराई जाएंगी.