कैसा रहा भारत vs दक्षिण अफ्रीका के पहले टेस्ट मैच का पहला दिन
नई दिल्ली: सेंचुरियन में पहला दिन रहा के एल राहुल के नाम. पहले दिन चमके के एल राहुल, अपने टेस्ट करियर का 7 वां शतक जड़ा के एल राहुल. सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन भारत को नियंत्रण में रखा.दिन के अंत होते होते भारत ने बनाए 272 रन और इस दौरान भारत ने अपने 3 विकेट खोए.
बता दे, दिन की शुरुवात सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में विराट कोहली ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
भारत के लिए ओपनिंग करते हुए मयंक अग्रवाल और के एल राहुल ने भारत को शानदार शुरुवात दिलाई. दोनो ने साथ मिलकर 117 रन जोड़े.जिसके बाद मयंक अग्रवाल को साउथ अफ्रीकी गेंदबाज गीड़ी लुंगी ने अपने जाल में फंसाकर उनको एलबीडब्ल्यू आउट किया. फिर बैटिंग करने आए भारत की दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा जो लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे है उन्होंने पारी की शुरुवात करते हुए पहली ही गेंद पर चलते बने.
पारी की कमान आगे कप्तान और उपकप्तान ने संभाली दोनो ने मिलकर 82 रन जोड़े. ऐसा लग रहा था की विराट आज अपना 71व सौ बना लेंगे लेकिन तभी फिर निगिडी ने कप्तान को बाहरी गेंद पर अपना शिकार बनाया.
आगे के एल राहुल और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर भारत की विकेट पूरे दिन तक नहीं खोने दिया.सलामी बल्लेबाज ने मैच के 78वें ओवर में केशव महाराज की गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया और अजिंक्य रहाणे जो कुछ समय से फॉर्म से बाहर हुए थे जिसके बाद उन्हें उपकप्तान के पद से भी हटाया गया उन्होंने ने दिन के अंत होते होते अपनी पारी में 40रन बनाए.
देखना रोचक होगा आगे भारत कैसे प्रदर्शन करती है.