मुझे टीम में अकेला महसूस हुआ”–रविचंद्रन अश्विन

0
Spread the love

नई दिल्ली: भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट में विकेट लेने वाले ऑफ–स्पिनर रविचंद्रन अश्विन.जिन्होंने हाल ही में भारत के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह को टेस्ट विकेट के मामले में पीछे छोड़ा. अश्विन न सिर्फ गेंदबाजी से बल्कि अपने बल्लेबाजी से भी भारत को कई बार मैचों में विजय दिलाई है. अश्विन ने बल्लेबाजी करते हुए 5 सेंचुरी दर्ज किया है.जिसके से 4 वेस्ट इंडीज के खिलाफ आई है और 1 इंग्लैंड के खिलाफ.

हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू देते हुए बताया की कैसे उन्होंने अपने आप को टीम से अकेला पाया.

क्या कहा अश्विन ने इंटरव्यू में?।।।।

जब उनसे पूछा गया की जब रवि शास्त्री ने कुलदीप यादव को इंडिया का no.१ विदेशी स्पिनर बताया था आपको कैसा लगा था…अश्विन इसका जवाब देते हुए कहते हैमैं रवि भाई का बहुत सम्मान करता हूं.हम सब करते हैं.उस पल में, हालांकि, मुझे कुचला हुआ महसूस हुआ…बिल्कुल कुचला हुआ.

हम सभी इस बारे में बात करते हैं कि अपने साथियों की सफलता का आनंद लेना कितना महत्वपूर्ण है. और मैं कुलदीप के लिए खुश था. मैं पांच विकेट हासिल नहीं कर पाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उसके पास पांच विकेट हैं. मुझे पता है कि यह कितना बड़ा है. यहां तक ​​​​कि जब मैंने [अन्य समय] अच्छी गेंदबाजी की है, तब भी मैं पांच विकेट के साथ समाप्त नहीं हुआ हूं. इसलिए मैं वास्तव में उसके लिए खुश हूं.और ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करना बेहद खुशी का मौका है.

लेकिन यह बात से मुझे लगा की मुझे टीम के बस में फेका गया है.अश्विन ने आगे इंटरव्यू में बताया की कैसे उन्होंने इस दौरान कई बार रिटायरमेंट के बारे में भी विचार किया क्यों की अब उनके शरीर के साथ साथ उनके उपर मानसिक तनाव भी बढ़ता जा रहा था.

आपको बता दे, अश्विन अब टीम में t-20 फॉर्मेट में वापसी कर ली है और उन्होंने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है.और अब वह साउथ अफ्रीका दौरे के लिए काफी तैयारी करते नजर आ राहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed