Ishan Kishan:सबसे तेज दोहरा शतक मारने वाले ईशान किशन ने, इस खिलाड़ी को दिया डबल सेंचुरी का श्रेय

0
Ishan Kishan

दोहरे शतक पर खुशी मनाते हुए : Ishan Kishan

Spread the love

भारत बांग्लादेश की सीरीज तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले ही हार चुका था. लेकिन तीसरे एकदिवसीय मैच में ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कीर्तिमान स्थापित किया. इस रिकार्ड की वजह से सभी भारतीय फैन को यह सीरीज सालों साल याद रहेगी. हारी हुई इस बाजी की यादें बड़ी खुशनुमा हैं. लोगों ने तारीफ के पुल बाँध दिए. कई सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि दूसरा वीरेंद्र सहवाग भारत को मिल गया है.

अब रोहित और सहवाग जैसे बल्लेबाज के साथ जुड़ेगा ईशान (Ishan Kishan) का नाम

वो कहते हैं ना कि जब इंसान के पास खोने के लिए कुछ भी ना हो तो वो सब कुछ पा सकता है ईशान किशन के साथ ऐसा ही था. भारत इस एकदिवसीय क्रिकेट श्रखंला को पहले ही हार चुका था. अब बस औपचारिक रूप से खेलना था. बिना किसी दबाब के भारतीय टीम मैदान में उतरी. ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन ने मात्र 126 गेंदों में ही दोहरा शतक जड़ दिया था. ईशान ने 131 गेंद खेलकर 210 रन बनाए. ईशान की इस पारी में 10 छ्क्के और 24 चौके शामिल हैं. इस यादगार पारी की वजह से ईशान का नाम अब महान बल्लेबाजों के साथ जुड़ जाएगा.

300 रनों का था मन में इरादा लेकिन नहीं हुआ बोले : Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कहा – मेरा इरादा था कि मैं 300 रन बनाऊँ. ईशान बोले पिच बल्लेबाजी के लायक थी. गेंद रेंज में आते ही मैं बड़ा शॉट खेल पा रहा था. 210 रन बनाने के बाद भी 90 गेंदों का खेल बचा हुआ था. अगर आउट ना होता तो लक्ष्य पूरा हो सकता था. लेकिन दोहरा शतक लगाकर काफी अच्छा लगा.

ईशान किशन नें अपने दोहरे शतक का श्रेय महान बल्लेबाज विराट कोहली को दिया

विराट कोहली दूसरे छोर पर खड़े थे ईशान किशन ने जब दोहरा शतक बनाया . रन दौड़ते हुए विराट ने खुशी से ईशान का यह दोहरा शतक सेलिब्रेट किया. ईशान किशन ने विराट कोहली के बारे में कहा “उन्होंने पूरे मैच में मुझे उत्साहित किया. जब मैं 90 रन पर खेल रहा था तो मैं छक्के के साथ सेंचुरी पूरा करना चाह रहा था. लेकिन उन्होंने मुझे समझाया कि एक रन लेकर ही शतक पूरा करना ठीक रहेगा. क्योंकि यह मेरा पहला शतक था. उनके साथ बल्लेबाजी करने में मुझे बहुत मजा आया. क्योंकि विराट कोहली को गेम की बहुत अच्छी समझ है.”

ईशान किशन के दोहरे शतक के साथ ही विराट कोहली ने भी शानदार पारी खेली है. विराट ने इस मैच में 113 रन बनाए. साथ ही तीसरे एकदिवसीय मैच में गेंदबाजों ने भी कमाल किया. अगर देखा जाए तो सिर्फ ईशान किशन ने ही बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया है. बिना दबाब के गेंदबाजी बेहतर रही.

See This Also:

IND VS BAN ODI : तीसरे वनडे में मिला नया कप्तान,एक बेहतरीन खिलाड़ी भी दिखेगा मैदान पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed