पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू ने अपने बेटे समेत किया निषाद पार्टी अध्यक्ष डॉ संजय निषाद से मुलाकात
नई दिल्ली: अयोध्या से सबसे चर्चित व पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद के साथ की एक खास मुलाकात. आपको बता दें जितेंद्र सिंह बबलू उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक दमदार नेता माने जाते हैं. 2007 में बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत से जब सत्ता में आई थी, उस वक्त जितेंद्र सिंह बीकापुर से बीएसपी विधायक थे. हाल ही में जितेंद्र सिंह ने निषाद पार्टी का दामन थामा.निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद द्वारा पूर्व विधायक को सम्मान पूर्वक पार्टी में शामिल कराया गया था.जिसप्रकार से लखनऊ की रैली में जितेंद्र सिंह के समर्थक संजय निषाद व जितेंद्र सिंह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे उस समय वहां मंच पर मौजूद गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समर्थकों को देखते रहे थे.
निषाद पार्टी उत्तरप्रदेश सरकार में बीजेपी का सहयोगी दल है. उत्तरप्रदेश सरकार में निषाद पार्टी का अच्छा खासा महत्व माना जाता है.
मंगलवार को निषाद पार्टी में शामिल हुए नेता जितेंद्र ने पार्टी अध्यक्ष डॉ संजय निषाद के साथ की मुलाकात. इस मुलाकात में दोनो ने आने वाले यूपी चुनाव पर बात की.इस मुलाकात में जितेंद्र सिंह बबलू के साथ उर्मिला महाविद्यालय के चेयरमैन व उनके बेटे सूर्य प्रताप सिंह भी थे.
सूर्य प्रताप सिंह की लगातार हो रही क्षेत्र में मीटिंग व उनकी बढ़ती लोकप्रियता ने अयोध्या की राजनीति में एक नया माहौल पैदा कर दिया है.
तीनो के बीच मुलाकात काफी सकारात्मक दिखी और यूपी चुनाव से पहले पार्टी में काफी सकारात्मक माहौल दिखाई दिया.इस सकारात्मक ऊर्जा को देखते हुए संजय निषाद इस चुनाव में पिछले बार से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे है.