Kabira KM 500 Electric Bike : नहीं मिल सकती है इससे ज़्यादा पाॅवरफुल बाइक, 188 KMPH तक की है रफ्तार, जानिए डिजाइन और अन्य फीचर्स

Kabira KM 500 Electric Bike : नई इलेक्ट्रिक बाइक Kabira KM500 का टीजर जारी किया है, जिसमें यह बाइक अपने क्रूजर अवतार में दिख रही है. कंपनी ने दावा किया है कि Kabira KM500 सबसे ज्यादा रेंज और स्पीड वाली देश की पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है.Kabira KM500 की एक्स शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी का कहना है कि इस बाइक को इस साल नवंबर-दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा, वहीं इसकी डिलीवरी 2024 के शुरूआती महीनों में शुरू होगी. टीजर तस्वीरों के मुताबिक, Kabira KM500 दिखने में काफी शानदार और पॉवरफुल है.
कैसा है डिजाइन : Kabira KM 500 Electric Bike
Kabira KM500 की बात करें तो यह एक क्रूजर डिजाइन की बाइक है. बाइक की लाइटिंग पूरी तरह एलईडी में दी गई है. सामने राउंड हेडलैंप एलईडी डीआरएल के साथ दिया गया है जो इसे दमदार लुक दे रहा है. बाइक में क्रूजर स्टाइल की राइडर बकेट सीट, रेज्ड हैंडलबार, चौड़े फ्रंट और रियर टायर और यूएसडी फ्रंट फोर्क दिए गए हैं. कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में यह बाइक महंगी पेट्रोल क्रूजर बाइक के टक्कर की है.
फीचर्स भी हैं शानदार
फीचर्स के मामले में यह बाइक एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कम्यूटर से कहीं भी कम नहीं है. इस इलेक्ट्रिक क्रूजर में 4G कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन डिजिटल कंसोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, प्रोजेक्टर फुल एलईडी हेडलाइट, फास्ट चार्जिंग, पार्क असिस्ट, फॉल सेंसर, एलिवेशन स्टेबलाइजर और कई तरह के फीचर्स मिलते हैं. बेहतर ब्रेकिंग परफॉरमेंस के लिए बाइक में आगे डुअल और पीछे सिंगल डिस्क लगाया गया है.
कंपनी इसमें स्टैंडर्ड तौर पर डुअल चैनल एबीएस दे रही है. फुल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक क्रूजर 344 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. इस ई-बाइक की इतनी ज्यादा रेंज की वजह इसमें लगी बैटरी है, जो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में इस्तेमाल होने वाली अबतक की सबसे बड़ी बैटरी पैक है. इसमें 11.6 kWh के एलएफपी बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है.