Kaling Moyong : अरुणाचल प्रदेश के ऐसे नेता जिन्होंने अपने सहज व्यवहार के दम पर दर्ज की जीत, जानिए उनसे कुछ खास बातें

0
Kaling Moyong
Spread the love

Kaling Moyong : कालिंग मोयोंग अरुणाचल प्रदेश के एक राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में पासीघाट पूर्व विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी. उनकी यह जीत पासीघाट पूर्व विधानसभा से लगातार दूसरी बार जीत है. कालिंग मोयोंग अरुणाचल प्रदेश के सर्वाधिक सक्रिय नेता है. उन्होंने इससे पहले वर्ष 2014 के सामान्य विधानसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री बोसीराम सिरम को हराया था. सक्रिय राजनीति में आने से पहले विधायक कालिंग मोयोंग एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. विधायक बनने के बाद भी वह सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. विधायक कालिंग मोयोंग की तरह ही उनकी पत्नी भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती हैं, जबकि वह राजनीतिक रूप से सक्रिय नहीं है. विधायक कालिंग मोयोंग का राजनीतिक प्रभाव पासीघाट पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी है.

शिक्षित और अनुभवी हैं कालिंग मोयोंग : Kaling Moyong

विधायक कालिंग मोयोंग एक शिक्षित और अनुभवी नेता है. उन्होंने वर्ष 1988 में सीबीएसई गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पासीघाट से अपनी 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी. शिक्षित होने के साथ-साथ विधायक का राजनीतिक अनुभव भी मायने रखता है. उन्होंने पासीघाट पूर्व विधानसभा सीट से लगातार दो बार जीत दर्ज की है. उन्होंने अपना पहला चुनाव वर्ष 2014 के सामान्य विधानसभा चुनाव में लड़ा था तब उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और अरुणाचल प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री को एक बड़े मार्जिन से हराया था. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.

 

मुखर नेताओं में होती है कालिंग मोयोंग की गिनती

अरुणाचल प्रदेश के सक्रिय राजनीति में विधायक कालिंग मोयोंग दशकों से सक्रिय हैं. उन्होंने वर्ष 2014 तथा वर्ष 2019 में लगातार दो बार जीत दर्ज की है. उनकी राजनीतिक छवि को देखते हुए अरुणाचल प्रदेश के सरकार ने उन्हें अरुणाचल प्रदेश का प्रवक्ता भी नियुक्त किया. वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश सरकार के प्रवक्ता है. उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में अपनी जो छवि बनाई है, वह एक मुखर और स्पष्टवादी नेता के रूप में है. उनका राजनीतिक और सामाजिक जीवन पूरी तरह से बेदाग है. अरुणाचल प्रदेश के तमाम वरिष्ठजनों का मानना है कि विधायक कालिंग मोयोंग ने अपने जीवन में कभी भी किसी के साथ अन्याय नहीं किया, इसलिए वह एक सच्चे जनसेवक हैं.

 

व्यक्तित्व के धनी हैं विधायक कालिंग मोयोंग : Kaling Moyong

अरुणाचल प्रदेश की पासीघाट पूर्व विधानसभा से विधायक कालिंग मोयोंग एक सामाजिक व्यक्ति हैं. उनके सहज एवं सरल व्यक्तित्व के कारण ही जनता उनसे जुड़ाव महसूस करती है. विधायक कालिंग मोयोंग ने अपने व्यवहार के कारण ही अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट पूर्व विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. वह क्षेत्र की जनता के लिए रोजगार तथा अन्य मामलों को लेकर काफी संवेदनशील है. क्षेत्र की जनता की समस्याएं जानने के लिए वह क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद करते हैं और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. पासीघाट पूर्व विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों की जनता भी उनसे अपनी बात बेहिचक कहती है.

 

पुनः दर्ज करेंगे जीत, जनता का मानना

विधायक कालिंग मोयोंग ने अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट पूर्व विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को काफी मजबूत किया है. कालिंग मोयोंग ने क्षेत्र में सड़कों तथा नालियों की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया है, जिसके कारण वहां के आम जनमानस का आवागमन बेहतर हो सका है. विधायक कालिंग मोयोंग के कार्यकाल को लगभग 10 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, इन 10 वर्षों में विधायक कालिंग मोयोंग ने विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. जनता उनके कार्यकाल से बेहद खुश है, जनता का कहना है कि “आने वाले विधानसभा चुनाव में विधायक कालिंग मोयोंग पुनः जीत दर्ज करेंगे” वहां की जनता को ऐसी उम्मीद है, इस बार आने वाली सरकार में विधायक कालिंग मोयोंग कैबिनेट के सदस्य होंगे और इसकी संभावना भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed