Kamlung Mossang MLA Miao : जानिए मियाओ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक कमलंग मोसांग से जुड़ी कुछ ख़ास बातें और उनकी संपत्ति के बारे में
Kamlung Mossang MLA Miao : कमलंग मोसांग अरुणाचल प्रदेश के एक राजनीतिज्ञ हैं. वे अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य हैं, उन्होंने 2019 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मियाओ विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश की थी और वे विजयी हुए थे. मियाओ विधानसभा चांगलांग जिले का हिस्सा है. यह विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. कमलंग मोसांग अनुसूचित जनजाति से आते हैं. कमलंग मोसांग के विधानसभा क्षेत्र में कुल 19594 मतदाता हैं.
कमलंग मोसांग को जनता के बीच काफी पसंद किया जाता है और वह अक्सर जनता के काम करते दिखाई देते हैं. वर्तमान में कमलंग मोसांग शहरी विकास, नगर नियोजन और शहरी स्थानीय निकाय के मंत्री हैं. वे अपने कार्य के प्रति काफी सक्रिय रहते हैं, उन्होंने कई बार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और इसके कार्य पर जोर देने की कोशिश की. विधायक कमलंग मोसांग की पत्नी सोमखो मोसांग की कुछ दिन पहले ही मृत्यु हो चुकी है, उनकी पत्नी एक सरकारी कर्मचारी थीं. विधायक कमलंग मोसांग ने 2014 में कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ा था और वह विजय हुए थे.
ग्रेजुएट प्रोफेशनल है विधायक कमलंग मोसांग
अरुणाचल प्रदेश के 60 विधानसभा के सदस्यों में आधे से कम सदस्य ही ऐसे हैं, जिन्होंने ग्रेजुएशन किया है. कमलंग मोसांग नें शिलांग लॉ कॉलेज से 1990 में NEHU से LLB और इससे पहले उन्होंने वर्ष 1986 में सेंट एडमंड्स कॉलेज शिलांग से NEHU से BA किया था. वे पैसे से एक वकील भी हैं.
6 करोड रुपए से अधिक की है संपत्ति : Kamlung Mossang MLA Miao
मियाओ विधानसभा के विधायक कमलंग मोसांग के पास अगर संपत्ति की बात की जाए, तो उनके पास से 6.07 करोड रुपए से अधिक की संपत्ति है. इस संपत्ति में उनके पास 1.58 करोड रुपए की चल संपत्ति है, इसके अलावा उनके कई आवासीय प्लाट मिलाकर 3 करोड रुपए से अधिक की अचल संपत्ति है.
अब तक नहीं दर्ज है कोई अपराधिक मामला
मियाओ विधानसभा से विधायक कमलंग मोसांग पर अपराधिक मामलों की बात की जाए, तो अब तक पिछले विधानसभा में भरे गए एफिडेविट के आधार पर उन पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और ना ही कोई आपराधिक मामला लंबित है. विधायक कमलंग मोसांग का कैरियर अपराधों से वंचित है.