Karikho Kri MLA Tezu : आइए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश की तेजू विधानसभा से विधायक कारिखो क्रि के राजनीतिक जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
Karikho Kri MLA Tezu : विधायक कारिखो क्रि अरुणाचल प्रदेश के एक राजनेता है. वह लोहित जिले के तेजू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और उन्होंने जीत भी हासिल की है. तेजू विधानसभा एक खूबसूरत मैदानी शहर है, जिसके चारों ओर पहाड़ियां और एक नदी है. विधायक कारिखो क्रि ने अपना चुनाव स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़ा था और उन्होंने तेजू विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को मात दी थी. वह अरुणाचल प्रदेश के तेजू विधानसभा से कई बार विधायक रह चुके हैं. विधायक कारिखो क्रि की वर्तमान उम्र लगभग 50 वर्ष है. वह सामाजिक कार्यकर्ता और व्यापारी हैं, उनकी पत्नी भी सामाजिक कार्य में सहभागिता करतीं हैं.
शिक्षित होने के साथ ही राजनीतिक अनुभव
शिक्षा के क्षेत्र में विधायक कारिखो क्रि ने केवल दसवीं तक की पढ़ाई की है उन्होंने माध्यमिक विद्यालय हयूलियांग से वर्ष 1990 में दसवीं की परीक्षा पास की थी. विधायक कारिखो क्रि भले ही केवल दसवीं तक पढ़े हो लेकिन उनका राजनीतिक अनुभव बेहतर है. विधायक कारिखो क्रि अरुणाचल प्रदेश की तेजू विधानसभा सीट पर कई बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने बीते चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव में हराया था, जबकि वह स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना चुनाव लड़े थे. विधायक कारिखो क्रि की छवि जनता में स्पष्ट है और जनता का उनके प्रति प्रेम चुनाव में दिखाई देता है. जनता उन्हें बार-बार चुनकर विधानसभा भेजती है.
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कारिखो क्रि
तेजू विधानसभा से विधायक कारिखो क्रि के पास लगभग 18.9 करोड रुपए की संपत्ति मौजूद है. साथ ही उन पर 74.1 हज़ार का कर्ज भी बकाया है. यह जानकारी विधायक कारिखो क्रि द्वारा वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के आधार पर है. विधायक कारिखो क्रि के पास नगद तथा बैंकों में जमा धन आभूषण तथा मोटर वाहनों को मिलाकर लगभग 8.1 करोड़ रुपए की चल संपत्ति मौजूद है. इसके अलावा विधायक कारिखो क्रि के पास कृषि भूमि तथा गैर कृषि भूमि, व्यावसायिक इमारतें तथा आवासीय भवनों को मिलाकर लगभग 10.8 करोड रुपए की अचल संपत्ति मौजूद है. आय के रूप में वे अपने विधायक होने का पारिश्रमिक प्राप्त करते हैं. साथ ही वह और उनकी पत्नी कृषि और व्यवसाय से लाभ प्राप्त करते हैं तथा उन्हें भवनों से किराया भी आता है.
दर्ज हैं पांच आपराधिक मामले : Karikho Kri MLA Tezu
विधायक कारिखो क्रि पर अब तक कुल 5 आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं,हालांकि अभी तक ऐसा कोई भी मामला नहीं है जिसमें उन्हें दोषी ठहराया गया हो. विधायक पर पहला आरोप धमकी का है जिसमें धारा 506 के तहत मामला दर्ज है. दूसरा आरोप महिला की लज्जा भंग करने को लेकर धारा 354 में दर्ज है. विधायक कारिखो क्रि पर तीसरा आरोप धारा 427 के अंतर्गत दर्ज है. साथ ही उन पर चौथा आरोप गलत तरीके से रोकने को लेकर धारा 342 में दर्ज है. विधायक कारिखो क्रि पर एक आरोप घातक हथियार से लैस होकर दंगा करने का भी है. हालांकि अभी तक किसी भी मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है ना ही दोषी पाए गए हैं.