Karnataka Chunav Exit Poll 2023 : आइए जानते हैं एग्जिट पोल में कर्नाटक का चुनाव के क्या रहे नतीजे, किसने बनाई बीजेपी की सरकार और किसने लगाया कांग्रेस को पार

0
Karnataka Chunav Exit Poll 2023
Spread the love

Karnataka Chunav Exit Poll 2023 : कर्नाटक की नई विधानसभा में किस पार्टी के सबसे ज्यादा विधायक होंगे यह तो 13 मई को ही पता चलेगा. इससे पहले हमें यह देखना चाहिए कि अनुमानों में सत्ताधारी भाजपा को कितनी सीटें मिलेंगी. अब तक के सात एग्जिट पोल ने अपने-अपने हिसाब से कर्नाटक विधानसभा के लिए अनुमान जताया है. इसमें में अधिकतर ने भाजपा के लिए अच्छा  संकेत नहीं बताया है.

बहुमत से कितना पीछे रह सकती है भाजपा : Karnataka Chunav Exit Poll 2023

वहीं, अगर हम ये बात करें कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत से कितना पीछे रहने का अनुमान है तो उसमें एबीपी न्यूज-सीवोटर ने 24 सीटें, ज़ी न्यूज़ मैट्रीज़ ने 19 सीटें, टाइम्स नाउ-ईटीजी ने 28 सीटें, टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट ने 15 सीटें, रिपब्लिक टीवी-पी मार्क ने बहुमत प्राप्त होने से 13 सीटें कम मिलने का अंदेशा जताया है. बता दें कि ये आंकड़े हमने उपरोक्त दिए गए पोल में भाजपा के लिए अधिकत्तम सीटें मिलने के आकंड़े को साधारण बहुमत के आंकड़े 113 की तुलना कर निकाला है.

एग्जिट पोल में क्या है स्थिति : Karnataka Chunav Exit Poll 2023

एबीपी न्यूज-सीवोटर

एबीपी न्यूज-सीवोटर ने अपने एग्जिट पोल में हंग असेंबली होने का अनुमान जताया है. चूंकि इसने किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं प्राप्त होने का अनुमान व्यक्त किया. एबीपी न्यूज-सीवोटर के आंकड़ों में बीजेपी को 83-89, कांग्रेस को 100-112 सीटें मिलने के आसार हैं. वहीं, जेडीएस को 21-29 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.

टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट

टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट ने बीजेपी को 88-98, कांग्रेस के लिए 99-109 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है और जेडीएस के लिए 21-26 सीटें मिलने की बात कही है. वहीं, अन्य को 0-4 सीटें मिलने की संभावना है. इसने भी हंग असेंबली होने की संभावना जताई है.

रिपब्लिक टीवी-पी मार्क

रिपब्लिक टीवी-पी मार्क ने भी अपने पोल में बीजेपी को कांग्रेस से कम सीटें मिलने की उम्मीद जताई है. उसने भाजपा के खाते में 85-100 सीटें जाने का अनुमान लगाया है. वहीं, कांग्रेस के लिए कांग्रेस को 94-108 सीटें मिल सकता है. इसके अलावा, जेडीएस को 24-32 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अंदाजा है.

सुवर्णा न्यूज-जन की बात

सुवर्णा न्यूज-जन की बात ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 94-117 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. इनके अनुसार, कांग्रेस को 91-106 सीटें मिल सकता है. साथ ही, जेडीएस को 14-24 और अन्य को 0-2 सीटें मिलने की काफी संभावना जताई गई है.

ज़ी न्यूज़ मैट्रीज़

ज़ी न्यूज़ मैट्रीज़ का ओपिनियन पोल ने बीजेपी के लिए मौजूदा चुनाव में 79-94 तक सीटें मिलने का अनुमान लगया है. वहीं, उसने जेडीएस के खाते में 25-33 और अन्य को 2-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है और कांग्रेस के लिए उसने 103-118 सीटें यानी कि कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार कर सकती है.

टाइम्स नाउ-ईटीजी

टाइम्स नाउ-ईटीजी अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को मात्र 85 सीटें जितने का अनुमान जताया है. वहीं, कांग्रेस को 113 सीटें यानी बहुमत मिलता हुआ बताया गया है. जेडीएस के खाते में 23 और अन्य को 3 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है.

न्यूज नेशन-सीजीएस

न्यूज नेशन-सीजीएस ने अपने पोल में बीजेपी के लिए बहुमत से एक सीट आगे रहने का अनुमान व्यक्त किया है. बीजेपी को साधारण बहुमत से एक सीट ज्यादा यानी कि 114 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रस के लिए 86 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा, जेडीएस को 21 और अन्य के खाते में 3 सीटें मिलने का अंदाजा लगाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed