Karnataka CM : कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर अभी भी बना हुआ है सस्पेंस, इस्तीफे की ख़बरों पर बिफरे डीके शिवकुमार

0
Karnataka CM
Spread the love

Karnataka CM : एक ओर जहां नई दिल्ली में कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा जारी है, वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर उनके साथ बंद कमरे में बैठक की. यह बैठक कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के दिल्ली पहुंचने के बाद हुई है.कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर संस्पेंस बरकरार है. इस बीच सीएम पद के दावेदार माने जा रहे कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि इस बारे में आलाकमान फैसला लेगा.कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर संस्पेंस बरकरार है. इस बीच सीएम पद के दावेदार माने जा रहे कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि इस बारे में आलाकमान फैसला लेगा.

दोनों दावेदार के बीच सबकुछ ठीक नहीं : Karnataka CM

सूत्रों ने बताया कि सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों ही कर्नाटक में सरकार गठन पर चर्चा करेंगे. अभी हाल ही में संपन्न कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 135 सीटों के साथ जोरदार जीत हासिल की है. रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कर्नाटक के पार्टी नेताओं और उनके द्वारा नियुक्त तीन पर्यवेक्षकों द्वारा मिली रिपोर्ट पर चर्चा की. शिवकुमार ने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों का हवाला देते हुए सोमवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी का अपना दौरा रद्द कर दिया था, जिससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि पार्टी के अंदर मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों दावेदारों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.

इस्तीफ़े पर क्या बोले कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

दिल्ली में अपने भाई के कावेरी अपार्टमेंट से निकलते वक्त डीके शिवकुमार ने उनके बारे में गलत ख़बर चलाने वाले चैनलों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने की भी बात कही. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ”अगर कोई चैनल खबर चला रहा है कि मैं प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं तो मैं उनके खिलाफ मानहानि का केस करूंगा. उनमें से कुछ ख़बर चला रहे हैं कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं.”डीके शिवकुमार ने कहा, ”मेरी पार्टी मेरी मां है. मैंने इस पार्टी को बनाया है. मेरे आलाकमान, मेरे विधायक, मेरी पार्टी 135 विधायकों के साथ वहां है.”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed