Kento Jini: अरुणाचल प्रदेश का ऐसा विधायक जो चुनाव होने के पहले ही बन गये थे विधायक, उनसे जुड़ी ये खास बातें

0
Kento Jini MLA
Spread the love

Kento Jini MLA : केंटों जिनी अरुणाचल प्रदेश के आलो पूर्व विधानसभा से निर्वाचित विधायक हैं, उन्होंने आलो पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव होने से पूर्व ही अपनी जीत दर्ज कर ली थी, केंटों जिनी की उम्र 49 वर्ष है और वह पेशे से एक अधिवक्ता है, उनकी पत्नी शिक्षक पद पर कार्यरत हैं, केंटों जिनी भारतीय जनता पार्टी से संबंधित हैं. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया है .विधायक ने समय-समय पर युवाओं तथा जरूरतमंदों की आवाज को बुलंद किया है.

कैसे बिना चुनाव के बन गए विधायक : Kento Jini MLA

बस 2019 में अरुणाचल प्रदेश में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल को मतदान हुआ था. लेकिन केंटों जिनी इससे पहले ही विधायक बन चुके थे. आलो पूर्व सीट के लिए कांग्रेस ने केंटों जिनी के खिलाफ अपनी सूची में मिंकिर लाॅलन को उतारने का फैसला लिया था. इसके बाद लाॅलन ने पर्चा भी भरा था. लेकिन चुनाव आयोग ने इसे इनवैलिड बताते हुए रद्द कर दिया. इसके बाद केंटों जिनी इस सीट से निर्विरोध विधायक चुने गए. इस तरह अरुणाचल प्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को चुनाव से पहले ही अपना एक विधायक जीता हुआ मिला था.

शिक्षित हैं विधायक केंटों जिनी

केंटों जिनी वकील होने के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने परास्नातक की डिग्री प्राप्त की है. सालों से वह एक अधिवक्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज गौहाटी यूनिवर्सिटी से 2000 में एलएलबी की डिग्री प्राप्त की.

क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं के लिए महत्वपूर्ण कार्य

केंटों जिनी अरुणाचल प्रदेश के स्वच्छ छवि वाले राजनेता है. उन्होंने वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल की थी, यह उनका पहला चुनाव था. अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ केंटों जिनी का राजनीतिक प्रभाव आसपास के क्षेत्र में भी है. उन्होंने अपने विधानसभा के लोगों के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. सरकार के साथ समन्वय करके उन्होंने क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए काफी मेहनत की है. विधायक केंटों जिनी को उनके क्षेत्र की जनता काफी पसंद करती है. हमारी टीम के द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक वह अपने विधानसभा क्षेत्र से पुनः चुनकर विधानसभा पहुंच सकते हैं.

केंटों जिनी की आय : Kento Jini MLA

अगर केंटों जिनी की आय की बात की जाए तो वे पूर्व से ही पेशे से वकील है. और वर्तमान में अपने विधायक होने का पारिश्रमिक प्राप्त कर रहे हैं. उनकी पत्नी एक सरकारी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, उनकी आय का जरिया उनका वेतन है. केंटों जिनी पर अब तक कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed