Khabbu Tiwari : जानिए पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी कैसे बने खब्बू तिवारी, क्या है क्षेत्र में उनके रुतबे की कहानी?

Khabbu Tiwari : इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी उत्तर प्रदेश के एक राजनेता हैं. वे उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के गोसाईगंज विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. अयोध्या जिले के साथ-साथ खब्बू तिवारी का रुतबा उत्तर प्रदेश के लगभग 20 जिलों में है. खब्बू तिवारी पूर्व में भारतीय जनता पार्टी से विधायक रह चुके हैं, लेकिन चुनाव से हटकर उनकी छवि अलग है. चुनाव में निर्णय क्या आता है? हार जीत किसकी होती है? इसके बिल्कुल उलट खब्बू तिवारी का रुतबा बरकरार है. क्षेत्र की जनता खब्बू तिवारी के समर्थन में एकजुट उनके साथ खड़ी रहती है.
उत्तर प्रदेश में राजनीतिक उलटफेर करने में सक्षम
खब्बू तिवारी एक पढ़े-लिखे और अनुभवी राजनेता हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश की राजनीति की बेहतर समझ हैं, उत्तर प्रदेश की राजनीति में राजनीतिक हवाएं किस ओर रहेंगी, किसका पलड़ा भारी है, इसका खब्बू तिवारी को बेहतर अनुभव रहता है. उत्तर प्रदेश की राजनीति में खब्बू तिवारी का एक खास प्रभाव है. खब्बू तिवारी ने 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण की है. इसके साथ ही उनका राजनीतिक अनुभव बहुत लंबा है. सरकार किसी की भी हो खब्बू तिवारी के संपर्क में कई वर्तमान विधायक रहते हैं और वह राजनीतिक उलटफेर करने में सक्षम होते हैं.
जनता के सुख दुख के साथी हैं तिवारी
उत्तर प्रदेश की राजनीति में खब्बू तिवारी को एक दबंग छवि वाला राजनेता कहा जाता है, लेकिन इसके उलट जनता खब्बू तिवारी से खुद को जुड़ा महसूस करती है. उनके क्षेत्र के अलावा आसपास के क्षेत्र की जनता का कहना है कि खब्बू तिवारी जनता के सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं. इसके अलावा उन्होंने किसी भी निर्बल को कभी सताया नहीं, वह हमेशा पिछड़े और वंचितों की लड़ाई लड़ने के लिए जाने गए हैं. क्षेत्र की जनता का मानना है कि खब्बू तिवारी जनता को अपने बराबर में बिठाते हैं. इसके साथ ही वह जमीनी स्तर के नेता हैं. जनता के परिवार वालों से अक्सर मिलते रहते हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र के एक-एक व्यक्ति को खब्बू तिवारी उसके चेहरे या उसके नाम से पहचानते हैं.
अपने कार्यकाल में किया अभूतपूर्व विकास : Khabbu Tiwari
खब्बू तिवारी जब विधायक रहे तो उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया. इसके अलावा खब्बू तिवारी एक बेहतर राजनेता हैं, उन्हें जनता की समस्याओं का समाधान करना आता है. उन्होंने अपनी छवि और अपनी काबिलियत से कई लोगों को रोजगार दिलाया है. आसपास के क्षेत्रों से लगाकर पूरे राज्य में खब्बू तिवारी की बात को काटने वाला कोई नहीं है और अपने इसी व्यक्तित्व का लाभ उठाकर, उन्होंने बहुत सारे लोगों की मदद की है. क्षेत्र के युवाओं में उनके प्रति काफी समर्थन का भाव देखने को मिलता है उन्होंने अपने क्षेत्र में सड़कों, नालियों तथा लाइट आदि की व्यवस्था को सुदृढ़. बनाया है. उनके विधायक रहते गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम गढ़े थे. क्षेत्र की जनता का मानना है कि अगर खब्बू तिवारी उस सरकार में मंत्री रहे होते, तो विकास का नजरिया कुछ और ही होता.
इंद्र प्रताप तिवारी कैसे बने खब्बू तिवारी?
सामान्य से नेता इंद्र प्रताप तिवारी के खब्बू तिवारी बनने की कहानी बहुत ही दिलचस्प है. उनके पास वर्तमान की राजनीति में या वर्तमान के समाज में जो भी पहचान है, वह उन्हें उनके समर्थकों ने दिलाई है. खब्बू तिवारी की युवाओं में खास लोकप्रियता है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि छात्रसंघ में आज भी साकेत कॉलेज में उनसे मिलकर ही कोई नेता छात्र संघ का चुनाव लड़ता है और ऐसा कहा जाता है कि वह जिस का समर्थन करते हैं, उसी के पक्ष में कॉलेज के छात्र मतदान करते हैं. खब्बू तिवारी किसी का भी दबाव नहीं मानते हैं, उन्होंने जब चाहा, जहां चाहा वह गए और अपने स्टाइल में अपना काम कराया.
साथ में चलता है समर्थकों का काफ़िला :Khabbu Tiwari
खब्बू तिवारी के साथ उनके समर्थकों की गाड़ियों का एक काफिला चलता है, जो लगभग 20 गाड़ियों तक का होता है, यह जनता में उनके प्रति प्रेम और विश्वास की वजह से ही है. क्षेत्र की जनता तथा वहां के अनुभवी व्यक्ति बताते हैं कि एक बार खब्बू तिवारी किसी मामले में कारागार में बंद थे और जब वह जेल से बाहर निकले तो जेल के गेट के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ दसों हजार की संख्या में थी. खब्बू तिवारी का जन्म दिन से जुड़ा और उनका यह रुतबा ही उनको चुनाव में जीत दिलाने में मदद करता है तथा आसपास के कई जिलों में उनका प्रभाव देखने को मिलता है.