भारत vs साउथ अफ्रीका के बिच टेस्ट मैच का तीसरा दिन कैसा रहेगा? जानिए क्या हुआ दिन के 2 दिन:
नई दिल्ली: 2 दिन की शुरुवात दक्षिण अफ्रीका ने 35–1 से की थी. कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन पारी की धीरे धीरे बढ़ा रहे थे और पारी को काफी स्तिहिर शुरुवात दि. तभी गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 38वे ओवर में कप्तान डीन एल्गर का विकेट अपने नाम किया.
शार्दुल ठाकुर के गेंबाजी की कमान संभालते ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के होश उड़ दिए. जो पारी 1 सत्र अपने नाम बना रही थी लॉन्च सत्र से पहले शार्दुल ने एक के बाद एक 3 विकेट लेकर दिन का पहला सत्र भारत के नाम करवाया. लंच सत्र होते होते दक्षिण अफ्रीका ने 102–4 विकेट को दिए थे.
लंच के बाद पारी की कमान बावुमा और विकेट कीपर वैरेन्य ने संभाली. दोनो ने साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका की डूबती नाव को समंदर से बाहर निकाला. बता दे, दोनो बल्लेबाजों ने मिलकर 60 रन जोड़े. फिर अपना करिश्मा लॉर्ड शार्दुल ने दिखाया शार्दुल ने वैरेन्य को अपना शिकार 162 रन पर lbw से बनाया.
बावूमा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अर्धशतकीय पारी खेली. बावूमा का शिकार दिन के सबसे सफल गेंदबाज शार्दुल ने बनाया. बावुला के आउट होते ही दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहली पारी में 229 रन बनाए और भारत को 27 रन का ट्रेल दिया. पारी में करिश्मा करते हुए शार्दुल ठाकुर ने 7 विकेट लेते हुए 61 रन दिए.
बता दे, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शार्दुल का प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका बनाम किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वसेष्ट्र प्रदर्शन है.
Indian Innings:
वांडरर्स में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप होते होते भारत 85/2 पर दक्षिण अफ्रीका से 58 रन से आगे है. दूसरी पारी में दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए डुआने ओलिवियर और मार्को जेनसन ने एक-एक विकेट लिया.
देखना यह रोचक होगा की कैसे भारत के यह सीनियर खिलाड़ी पारी को संभालते है विराट के गैरहाजरी में.