जानिए विराट कोहली के कप्तानी छोड़ ने पर क्या कहा BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने
नई दिल्लीः विराट कोहली ने शनिवार श्याम को अपनी टेस्ट कप्तानी छोड़ के पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया. यह निर्णय विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट श्रृंखला हारने के तुरंत बाद लिया.
बता दे ऐसा बताया जा रहा है, विराट ने तीसरे टेस्ट मैच के बाद ही भारतीय वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ के साथ कप्तानी छोड़ने के निर्णय पर काफी लंबी बात-चीत की. जिसके बाद शनिवार को विराट ने अपनी कप्तानी छोड़ ने का निर्णय लिया.
बता दे, विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे है. अपने कप्तानी करियर के दौरान उन्होंने 68मैचों में कप्तानी की है. जिनमे उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है और 17 टेस्ट मैचों में हार का सामना किया है.जब कि 11 टेस्ट उनके करियर में draw रहे है. जब विराट ने कप्तानी संभाली थी तब भारत टेस्ट में no.7 पे था. और विराट कोहली के कप्तानी में भारत लगातार 2016 से no.1 रहा है.
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ ने के बाद सौरव गांगुली ने उनको धन्यवाद कहते हुए लिखा: विराट के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने खेल के सभी प्रारूपों में तेजी से प्रगति की है .. उनका निर्णय व्यक्तिगत है और बीसीसीआई इसका बहुत सम्मान करता है .. वह भविष्य में इस टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण सदस्य होंगे.एक महान खिलाड़ी. अच्छा किया @BCCI @imVkohli,” गांगुली ने ट्वीट किया..