Kuldeep Singh Juneja : छत्तीसगढ़ के ऐसे विधायक जो गली, नुक्कड़ और चौराहे पर खड़े होकर सुनते हैं लोगों की समस्याएं

0
Kuldeep Singh Juneja
Spread the love

Kuldeep Singh Juneja  : कुलदीप सिंह जुनेजा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वह वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा में वे रायपुर जिले की उत्तर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह यहां से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. उन्होंने वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में एक बड़े अंतराल से जीत हासिल की. वह एक शिक्षित और अनुभवी राजनेता हैं. उनकी संगीत में विशेष रूचि है. छत्तीसगढ़ के राजनीति में कुलदीप सिंह जुनेजा को एक्टिवा वाले विधायक के नाम से भी जाना जाता है. वह एक्टिवा में स्टांप और हस्ताक्षर मुहूर्त साथ लेकर चलते हैं, ताकि लोगों को किसी भी कार्य में समय ना लगे. उन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत पार्षद पद से की थी और आज वे दूसरी बार विधानसभा के सदस्य हैं.

ऐक्टिवा वाले विधायक के नाम से मशहूर : Kuldeep Singh Juneja

वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में रायपुर उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा शिक्षित और अनुभवी राजनेता हैं. उन्होंने मैट्रिक तक पढ़ाई की है. अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत कुलदीप सिंह जुनेजा ने पार्षद पद से की थी. वह नेता प्रतिपक्ष नगर निगम भी रहे हैं. वर्तमान में छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. छत्तीसगढ़ की राजनीति में वे एक्टिवा वाले विधायक के नाम से प्रसिद्ध हैं. वे अपनी एक्टिवा लेकर चलते हैं. उनके साथ ना तो कोई काफिला चलता है और ना ही सुरक्षा रहती है. छत्तीसगढ़ के राजनीति के पहले विधायक हैं, जो गली नुक्कड़ चौराहे और सड़क पर खड़े होकर लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और उनका निराकरण करते हैं.

जीत के बाद अधिक सक्रिय हुए विधायक

पार्षद पद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करके दो बार विधानसभा का सफल कार्यकाल पूरा करने वाले विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने जो भी हासिल किया है, वह अपने संघर्ष और मेहनत के बल पर किया है. उन्होंने अपने क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं. वह छत्तीसगढ़ विधानसभा में कई महत्वपूर्ण समितियों के सदस्य के रूप में भी कार्यरत रहे हैं. विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के अब तक के कार्यकाल को देखकर लगता है कि जन सेवा ही उनका उद्देश्य है. इसीलिए वे बिना किसी दिखावे के लगातार सरलता से जन सेवा के कार्यों में लगे रहते हैं. वे 2018 में दूसरी बार जब विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए, तो उन्होंने अपनी सक्रियता और बढ़ाई तथा क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करके क्षेत्र की कई समस्याओं का निस्तारण किया और क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए.

इसी वर्ष 2023 के अंत तक छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना सुनिश्चित है. परिणाम क्या होंगे यह निश्चित नहीं कहा जा सकता है, लेकिन रायपुर उत्तर विधानसभा सीट पर जो भी प्रत्याशी आएंगे, कुलदीप सिंह जुनेजा उन सभी प्रत्याशियों पर भारी पड़ेंगे. यहां के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के चाहने वालों का मानना है कि वे पुनः तीसरी बार जीत दर्ज करके विधानसभा पहुंचेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed