Lokam Tassar MLA : अरुणाचल प्रदेश के कोलोरियांग से विधायक लोकम तस्सर कहलाते हैं जननायक, जनता ने कई बार उनके सिर सजाया है ताज, आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें

0
Lokam Tassar MLA
Spread the love

Lokam Tassar MLA : लोकम तस्सर अरुणाचल प्रदेश के एक राजनीतिज्ञ हैं, वे कोलोरियांग विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक चुने गए हैं. विधायक लोकम तस्सर की उम्र लगभग 60 वर्ष है. विधायक लोकम तस्सर एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उनकी छवि बेहद साफ है. उन पर अब तक कोई भी गंभीर आपराधिक मामला सिद्ध नहीं हुआ है. सामान्य से परिवार आने वाले विधायक लोकम तस्सर अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा आगे खड़े रहते हैं और उनके सुख-दुख को समझते हैं. इन्हीं कारणों से विधायक लोकम तस्सर बार-बार विधायक चुने जाते हैं और जनता स्वयं उनका प्रचार करती है.

विधायक के बारे में जनता की राय : Lokam Tassar MLA

विधायक लोकम तस्सर के कार्यकाल में जनता खुद को खुश महसूस करती है, क्योंकि उन्होंने जनता की आधारभूत सुविधाओं के लिए काफी कार्य किया है. विधायक लोकम तस्सर ने क्षेत्र की सड़कों को सुलभ बनाया है और इसके अलावा नई सड़कों का निर्माण कराया है. विधायक ने समय-समय पर सरकार के सामने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की और उसमें सफल भी हुए. क्षेत्र की जनता के लिए विधायक द्वारा की निस्वार्थ मेहनत उनको बार-बार विजय बनाती है. क्षेत्र में ऐसा कहा जाता है कि कोलोरियांग सीट पर कोई कैंडिडेट नहीं बल्कि जनता चुनाव लड़ती है और जनता अपने नेता को चुनकर सदन भेजती है.

लोकम तस्सर की शिक्षा और अनुभव : Lokam Tassar MLA

अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा सदस्यों में अगर औसत शिक्षा देखी जाए तो विधायक लोकम तस्सर उस औसत शिक्षा से अधिक पढ़े लिखे हैं. उन्होंने 2000 में नेशनल ओपन स्कूल, नई दिल्ली से मैट्रिक की डिग्री प्राप्त की. शिक्षा के अलावा विधायक लोकम तस्सर का राजनैतिक अनुभव बहुत बड़ा है और प्रदेश सरकार में उनकी सदैव अहम भागीदारी रहती है. जिम्मेदार और मज़बूत नेता होने के कारण पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी उनके चेहरे पर सदा भरोसा जताता है और वे उस भरोसे को और मजबूती से वापस करते हैं.

इतनी सम्पत्ति के मालिक हैं विधायक लोकम तस्सर

कोलोरियांग विधानसभा क्षेत्र से विधायक लोकम तस्सर के पास 12 करोड़ से अधिक की संपत्ति है और उन पर 3 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज बकाया है. यह जानकारी उनके पिछले चुनाव में दिए गए एफिडेविट के आधार पर है. विधायक लोकम तस्सर के पास फॉर्च्यूनर के अलावा अन्य गाड़ी भी है और उनके पास चल संपत्ति 2 करोड रुपए के लगभग है, इसके अलावा विधायक लोकम तस्सर के पास कुल परिकलित अचल संपत्ति लगभग 10 करोड़ है.

नहीं सिद्ध हुआ है कोई गंभीर आपराधिक मामला

राजनीतिक जीवन संघर्षों से भरा होता है, ऐसे में कई आरोप-प्रत्यारोप भी लगते हैं. विधायक लोकम तस्सर पर अब तक कोई भी गंभीर आपराधिक मामला सिद्ध नहीं हुआ है. अरुणाचल प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं में उनकी गिनती की जाती है और जनता उनको अपना सच्चा सेवक मानती है. विधायक लोकम तस्सर स्वयं को जनसेवक ही कहते हैं, उनका कहना है कि “मैं जनता के लिए काम करता हूं इसलिए जनता मुझे चुनकर सदन भेजती है, मैं अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक जनता की सेवा करना चाहता हूं”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed