Lombo Tayeng MLA Mebo : आइए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश की मेबो विधानसभा सीट से विधायक लोम्बो तयेंग से जुड़ी कुछ ख़ास बातें

0
Lombo Tayeng MLA Mebo
Spread the love

Lombo Tayeng MLA Mebo : विधायक लोम्बो तयेंग अरुणाचल प्रदेश के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. लोम्बो तयेंग ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में 2014 से अरुणाचल विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशिता दर्ज की थी. वर्ष 2014 में हुए सामान्य विधानसभा चुनाव में लोम्बो तयेंग को निर्विरोध विधायक चुना गया था. इसके बाद बीते विधानसभा चुनाव वर्ष 2019 में लोगों ने पुनः कॉंग्रेस से इस सीट पर अपना नामांकन दाखिल किया और उन्होंने जीत दर्ज की. विधायक लोम्बो तयेंग के संसदीय क्षेत्र के सांसद तपिर गाओ हैं. विधायक लोम्बो तयेंग की उम्र लगभग 60 वर्ष की है.

कितना पढ़े लिखे हैं विधायक : Lombo Tayeng MLA Mebo

शिक्षा के क्षेत्र में विधायक लोम्बो तयेंग ने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने सन् 2011 में बेलटोला कॉलेज गुवाहाटी से बी ए की परीक्षा पास की. शिक्षित होने के साथ-साथ वे एक अनुभवी सदस्य हैं. अरुणाचल प्रदेश में बीते समय से सरकार ना होने पर भी विधायक लोम्बो तयेंग संसद में अपने क्षेत्र की जनता की आवाज को उठाते आए हैं. विधायक लोम्बो तयेंग के क्षेत्र की जनता उनको बहुत पसंद करती है. इसीलिए वर्ष 2014 में वह निर्विरोध निर्वाचित भी हुए थे.

लगभग 150 करोड़ की संपत्ति

अरुणाचल प्रदेश की मेबो सीट से विधायक लोम्बो तयेंग के पास लगभग 150 करोड़ रुपए की संपत्ति है. विधायक अनिल पर किसी भी बैंक का या कोई भी व्यक्तिगत रूप से कर्ज बकाया नहीं है. यह बात उनके द्वारा बीते विधानसभा चुनाव में दिए गए एफिडेविट के आधार पर है. विधायक लोम्बो तयेंग के पास लगभग 115 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है. इसके साथ ही उनके पास 35 करोड़ की अचल संपत्ति मौजूद है. उनकी इस संपत्ति में कृषि भूमि गैर कृषि भूमि और कई आवासीय इमारतें भवन शामिल हैं.

आपराधिक मामले और जीवनसाथी

विधायक लोम्बो तयेंग पर अब तक कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. वह पेशे से एक राजनीतिक व्यक्ति तथा समाजसेवी हैं. उनकी पत्नी ठेकेदारी का काम करती हैं और वह एक संस्था भी चलाती हैं. संपत्ति के अलावा विधायक लोम्बो तयेंग के पास उपहार भी हैं. जो उनकी पत्नी द्वारा दिए गए हैं, उनकी पत्नी उनके राजनीतिक जीवन में उन्हें खूब सपोर्ट करतीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed