Mama Natung: अरुणांचल प्रदेश का एक ऐसा नेता जिसके काम की तारीफ विदेशों तक होती है
नई दिल्ली:अरुणांचल प्रदेश में कई ऐसे नेता है जो अच्छा काम करते हैं लेकिन आज हम आपको ऐसे एक मंत्री के बारे में बताने वाले है जिनकी दिल्ली के कैबिनेट मंत्रियों में अच्छी पकड़ होने की वजह से अपने केंद्र को या कहें तो अरुणांचल में अपने विभाग का कायाकल्प कर दिया.
हम बात कर रहे हैं मामा नतुंग की जो अरुणांचल प्रदेश की जनता के लिए एक ऐसे नेता के रूप में उभर के आये जिसे वहा के लोग मसीहा का तबका देने से कभी पीछे नहीं हटते, उनका मानना है की मामा नतुंग सिर्फ एक नेता नहीं बल्कि जनता के सच्चे सेवक है जिसकी समस्त राजनीति सिर्फ जनता के हित के लिए हैं..
अवध टीवी की टीम’ने जब उनके बारे में और खोजबीन की तो उनके कार्यो के बारे मेँ और भी कई रोचक बाते जानने को मिली जिसके बारे में हम नीचे क्रमबद्ध तरीके से समझाएंगे लेकिन उससे पहले अगर उनके लिए ये पंक्तिया QUOTE की जाये तो शायद कोई अतिशियोक्ति नहीं होगी
“पिछड़े क्षेत्र की हर पिछड़ी, तस्वीर बदल दी
क्षेत्र के भाग्य की लिखी हर, तक़दीर बदल दी
नेताजी जनता के विश्वास पर आप, खरे उतरे हैं
आपने खुशियां में जनता की हर, पीर बदल दी”
अब जानते हैं की नेता जी ने ऐसा क्या किया की अरुणांचल से लेकर पुरे भारत में ही नहीं बल्कि भारत देश के बाहर भी लोग उन्हे जानने पहचानने लगे…
मामा नतुंग वर्तमान में राज्य के Sports &Youth affairs, Water Resources, Environment & Forests मंत्री है,इन्होंने जबसे मंत्री पद संभाला है तब से खेल खुद में अरुणांचल के बच्चों का हौसला और जादा बढ़ता दिखाई दे रहा है,युवाओं का मानना है कि ऐसे मंत्री पहले होते तो हम लोग ओलपिंक में कई मेडल ले आते.
अगर बात पानी की करते हैं तो मंत्री जी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत किया और हर घर जल मिशन के तहत सबके घर मे पानी पहुंचाने का काम किया है.
फॉरेस्ट विभाग में अच्छी जानकारी होने के साथ-साथ उनको कैसे हरा भरा रखता है और व्यापार में कैसे इस्तेमाल करना है ये सभी काम करने में हमेशा लगे रहते हैं.
अगर बात इनके विधानसभा की किया जाए तो जबसे विधायक बने है तबसे कई अच्छी सड़क,अच्छे स्कूल और हॉस्पिटल की सुविधा करने में लगे और पूरा किया.