Mama Natung MLA Seppa West : आइए जानते हैं सेप्पा पश्चिम से विधायक मामा नटुंग के जीवन से जुड़ी कुछ ख़ास बातें और उनका राजनीतिक सफ़र

0
Mama Natung MLA Seppa West
Spread the love

Mama Natung MLA Seppa West : सेप्पा पश्चिम से विधायक मामा नटुंग वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता हैं. साथ ही वह पेशे से एक व्यापारी हैं. उन्होंने सबसे पहले 2014 के चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वह सेप्पा पश्चिम के सीट से निर्विरोध विधायक निर्वाचित हुए थे. 2014 में निर्विरोध विधायक निर्वाचित होने के बाद उन्होंने अपना 5 वर्ष का सफल कार्यकाल पूरा किया. इसके बाद उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद वे सेप्पा पश्चिम सीट से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े और उन्होंने जीत दर्ज की. विधायक मामा नटुंग की वर्तमान में उम्र लगभग 52 वर्ष है और यह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि आने वाले 2024 विधानसभा चुनाव में वह पुनः चुनाव लड़ेंगे.

शिक्षा और कार्यशैली : Mama Natung MLA Seppa West

शिक्षा के क्षेत्र में सेप्पा पश्चिम से विधायक मामा नटुंग 12वीं तक पढ़े हैं. उन्होंने वर्ष 2012 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से 12वीं की परीक्षा पास की इसके साथ ही उनका राजनीतिक अनुभव भी मायने रखता है. वह सेप्पा पश्चिम विधानसभा सीट से 2 बार विधायक चुने जा चुके हैं और वर्तमान सरकार में वह वन मंत्री भी रहे हैं. अपने क्षेत्र की जनता के लिए कार्य करने के साथ ही वह अपने वन मंत्री होने का कर्तव्य भली-भांति पूरा किया. उन्होंने एयरगन सरेंडर अभियान को तेजी से चलाया है और अब तक अरुणाचल प्रदेश में लगभग 2000 बंदूकों आत्मसमर्पण कराया है. अप्रैल 2022 में एक रिपोर्ट के अनुसार अभी तक विधायक मामा नटुंग और अरुणाचल प्रदेश सरकार के प्रयासों से यह समर्पण संभव हो पाया है. विधायक मामा नटुंग वर्तमान अरुणाचल प्रदेश सरकार में युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

लगभग 10 करोड़ संपत्ति के मालिक

विधायक मामा नटुंग के पास लगभग 9.5 करोड़ की संपत्ति मौजूद है और उन पर लगभग 23 लाख की देनदारियों बकाया है. यह जानकारी उनके द्वारा 2019 के चुनाव में दिए गए एफिडेविट के आधार पर है. विधायक मामा नटुंग के पास मोटर वाहन और कई कंपनियों के बांड को मिलाकर लगभग 6.25 करोड रुपए की चल संपत्ति है. इसके साथ ही उनके पास गैर कृषि भूमि तथा व्यवसायिक इमारतों को मिलाकर लगभग 3.25 करोड़ की अचल संपत्ति भी मौजूद है. विधायक मामा नटुंग पर अब तक कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और ना ही उन पर किसी के द्वारा कभी कोई गंभीर आरोप लगाया गया है.

जीवनसाथी और आय के स्त्रोत : Mama Natung MLA Seppa West

सेप्पा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक मामा नटुंग जननेता होने के साथ-साथ एक व्यापारी भी हैं और साथ ही उनकी पत्नी भी एक व्यवसायी हैं. आय के रूप में वह व्यापार के अलावा अपने विधायक होने का पारिश्रमिक भी प्राप्त करते हैं तथा उनको कई घरों का किराया भी मिलता है. इसके साथ ही कृषि तथा पशुपालन से विधायक मामा नटुंग की अच्छी खासी आय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed