Manipur CM Resign News : मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं एन बीरेन सिंह, आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

0
Manipur CM Resign News
Spread the love

Manipur CM Resign News : जातीय हिंसा के चलते मणिपुर करीब 2 महीने से आग में झुलस रहा है. शांति बहाली की तमाम कोशिशों के बावजूद भी हालत सुधरते नहीं दिख रहे हैं. गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद भी यह हालात काबू में नहीं हो पाए. आए दिन विधायक मंत्रियों के घर पर हमला होता है, इसके अलावा अब तक आम नागरिकों की 100 से अधिक जानें जा चुकी हैं. मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल खड़े कर रहा था.

पूरा विपक्ष एक साथ मिलकर मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को जिम्मेदार मान रहा था. मणिपुर के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की खबरें भी आ रही थी.  राहुल गांधी भी राज्यपाल से मिले थे. अब मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह आज राज्यपाल अनुसूया हुई कैसे मुलाकात कर सकते हैं. मुलाकात में यह संभावना जताई जा रही है कि वह अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे यानी मणिपुर राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक, इस्तीफे की खबरों के बाद सीएम एन बीरेन सिंह के घर के बाहर काफी संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा होने लगे हैं. मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह राज्यपाल से शुक्रवार दोपहर 3 बजे मुलाकात कर सकते हैं. बीती 3 मई को मणिपुर में शुरू हुआ जातीय हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.

इस्तीफे को लेकर बढ़ता जा रहा विपक्ष का दबाव

कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने मणिपुर में हिंसा को नियंत्रित न कर पाने के लिए सीएम एन बीरेन सिंह को जिम्मेदार ठहराया था. बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर मणिपुर के सीएम का इस्तीफा लेने का लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है. हालांकि, केंद्र सरकार ने इस दबाव के बावजूद एन बीरेन सिंह पर भरोसा बनाए रखा.

राहुल गांधी ने की राज्यपाल से मुलाकात : Manipur CM Resign News

मणिपुर के दो दिनों के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने शुक्रवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की. इससे पहले राहुल गांधी मणिपुर हिंसा के प्रभावितों के लिए लगाए गए राहत शिविर में भी गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed