स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी समेत कई विधायकों ने सपा का दामन थामा

0
Spread the love

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी और छह अन्य विधायकों का पार्टी में स्वागत किया, जिन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ दी थी.

योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी शुक्रवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में शामिल हो गए. हालाकि दारा सिंह चौहान ने पार्टी छोड़ ने के बाद अब तक किसी पार्टी में नहीं गए है और आज भी उन्होंने सपा ज्वाइन नही किया. प्रोग्राम में स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रभाव को बताते हुए कहा गया की, उनका प्रभाव करीब 100 सीटों पे रहता है.

जिसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत लाल पगड़ी पहन कर किया. आगे स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी ने अपना अपना भाषण दिया.

धर्म सिंह सैनी ने कहा, “हम सब आज सपा में शामिल हो रहे हैं और संविधान, लोकतंत्र और दलितों, पिछड़ों के हित को बचाने के लिए,हम आपको अगला सीएम बनाएंगे.”

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा: मैं यह चुनौती के साथ कहता हु, मजिसका मैं साथ छोड़ता हूं उसका कहीं अता पता नहीं रहता, मायावती जी इसका जीता-जागता उदाहरण है.

स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी के ओपचारिक रूप से सपा ज्वाइन करने के बाद यूपी चुनाव ने एक दम से करवट बदल लिया है. अब देखना होगा दारा सिंह चौहान क्या पार्टी ज्वाइन करेगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed