पूंजीपतियों के विदेश में जमा धन को लेकर मायावती ने कसा तंज
नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने देश के पूंजीपतियाें की अकूत दौलत स्विस बैंकों में जमा होने का रिकार्ड स्तर छूने पर तंज कसते हुए सरकार की मंशा को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पूंजीपतियों के विदेशों में जमा काले धन पर तंज कसते हुए देश में विपक्ष के नेताओं पर केन्द्रीय एजेंसियों की छापेमारी की ओर इशारा किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “भारतीय पूंजीपतियों व धन्नासेठों की स्विटजरलैण्ड के बैंकों में जमा धन 14 वर्ष के रिकार्ड स्तर पर 3.83 बिलियन फ्रैंक पहुँचने की खबर चर्चाओं में है, जिस पर गरीबी, महंगाई व बेरोजगारी आदि के अभूतपूर्व संकट से जूझ रहे देश के लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि वे कैसे खुश हों?” गौरतलब है कि स्विस बैंकों में जमा धन के बारे में जारी रिपोर्ट के हवाले से मायावती ने सरकार की मंशा को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। रिपोर्ट में उजागर हुआ है कि भारत के पूंजीपतियाें का स्विस बैंकों में जमा धन पिछले 14 सालों केे रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है।