Momos Bad Effects : आपको भी करना चाहिए मोमोज खाने से परहेज, सेहत के लिए है बेहद नुकसानदायक
Momos Bad Effects : आजकल लोग घर में खाना खाने से ज्यादा बाहर स्ट्रीट फूड खाना पसंद करते हैं. स्ट्रीट फूड का चलन ऐसा हो गया है कि आपको हर गली नुक्कड़ पर फास्ट फूड की दुकान मिल जाएगी. फास्ट फूड की दुकानों में लोग मोमोज खाना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. आपको शायद ही पता होगा कि मोमोज भले ही टेस्टी लगता हो, लेकिन यह आपकी सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक है. इसका सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है हमारी टीम ने कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों से बात की और मोमोस के साइड इफेक्ट पर चर्चा की. उसके द्वारा हमारी टीम ने जो जानकारी एकत्रित की है, उसी आधार पर जानते हैं, कि मोमोज सेहत के लिए क्यों ख़तरनाक है.
इसलिए सेहत को नुकसान पहुंचाता है मोमोज : Momos Bad Effects
1. मोमोज़ बनाने के लिए मैदे का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें से प्रोटीन और फाइबर को निकाल दिया जाता है, जिसके बाद मैदे में सिर्फ स्टार्च ही बचता है.
2. मैदे में चूंकि प्रोटीन नहीं होता, इसलिए इसकी प्रकृति एसिडिक हो जाती है. मैदा शरीर में जाकर हड्डियों में मौजूद कैल्शियम को सोख लेता है.
3. आटे की तुलना में मैदा अच्छी तरह से डाइजेस्ट नहीं हो पाता है. आंतों में जाकर ये चिपक सकता है और आंतो को ब्लॉक कर सकता है. जिसकी वजह से कई बीमारियां हो सकती हैं.
4. बाजारों में बिकने वाले मोमोज़ को सफेद और सॉफ्ट बनाने के लिए ब्लीच, क्लोरीन गैस, ऐज़ो कर्बेमिड और बेंजोयल पराक्साइड मिलाया जाता है.
5. मोमोज़ में डाले जाने वाले ये केमिकल्स पेनक्रियाज और किडनी को डैमेज कर सकते हैं और तो और डायबिटीज का खतरा भी पैदा कर सकते हैं.
6. मोमोज के साथ खाई जाने वाली शेजवान चटनी काफी उत्तेजक होती है. इससे बवासीर, पेट एवं आंतों में ब्लीडिंग और गैस्ट्राइटिस की दिक्कत हो सकती है.
7. मोमोज बेचने वाले कुछ लोग इसमें मोनोसोडियम ग्लूटामैट (MSG) नाम का एक केमिकल मिलाते हैं, जो मोमोज़ के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है और खुशबूदार बनाता है. मोनोसोडियम ग्लूटामैट से न सिर्फ मोटापा बढ़ सकता है, बल्कि चेस्ट पेन, ब्रेन की समस्या, हार्ट रेट और बीपी बढ़ने जैसी शिकायतें भी हो सकती हैं.